Tokyo Olympics Day 5: बॉक्सिंग में भारत का ब्रॉन्‍ज मेडल पक्‍का! जर्मनी की मुक्‍केबाज को 3-2 से दी शिकस्त

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update: 2021-07-27 00:53 GMT
Live Updates - Page 3
2021-07-27 01:29 GMT

शुरू हुआ हॉकी का मुकाबला

हॉकी मेंस पुल ए का मुकाबला शुरू हो गया है। टीम इंडिया स्पेन को 2-0 से मात देते हुए आगे चल रही है।


2021-07-27 01:24 GMT

10 मीटर एयर पिस्‍ट मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट के फाइनल के लिए भारत की मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी क्‍वालीफाइ करने में नाकाम रही।



2021-07-27 01:18 GMT

शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन राउंड 2 के सीरीज 1 में मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी 380 स्कोर के साथ 7वें स्थान पर हैं।


2021-07-27 01:12 GMT

शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के सीरीज 1 में अच्छा प्रदर्शन रहा। सौरभ ने 296/300 स्कोर हासिल किया है।


2021-07-27 01:09 GMT

शूटिंग में सौरभ चौधरी ने सीरीज 1 में 96 का स्‍कोर हासिल किया है। 

2021-07-27 01:06 GMT

थोड़ी देर में हॉकी मेंस पुल ए का मुकाबला शुरू होगा। इस मुकाबले में भारत का सामना स्पेन से होगा।


2021-07-27 01:05 GMT

शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड क्‍वालीफिकेशन स्टेज 2 में टॉप टू में रहने वाली टीम के बीच गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला होगा। वहीं टॉप थ्री और फोर्थ के बीच ब्रॉन्‍ज मेडल का मुकाबला खेला जाएगा। 

2021-07-27 01:00 GMT

भारत के खुशखबरी है। शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड क्‍वालीफिकेशन स्टेज 2 के लिए मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने क्‍वालीफाई कर लिया है।

 

2021-07-27 00:57 GMT

मनु भाकर और सौरभ चौधरी कीअच्छी शुरुआत

शूटिंग में मनु भाकर और सौरभ चौधरी कीअच्छी शुरुआत हुई है। सीरीज 2 में सौरभ ने लगातार 10 और मनु ने सीरीज 1 में 97 का स्‍कोर बनाया है। दोनों खिलाड़ी टॉप पर हैं। किया. मनु 

Tags:    

Similar News