Tokyo Olympics Day 6 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक का आज छठवां (Tokyo Olympic Day 6) दिन है। आज भारत के दिन की शुरुआत महिला हॉकी (Hockey) से होगी। वही आज बैडमिंडन (badminton) स्टार पीवी सिंधु (P. V. Sindhu) अपने अगले मुकाबले के लिए मैदान में उतरेंगी। इसके अलावा आज तीरंदाजी (Archery), रोइंग (Rowing), सेलिंग (Sailing) और मुक्केबाजी (Boxing) में भारतीय खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे।