Tokyo Olympics Day 8 Live Updates: खुशखबरी! सेमीफाइनल में पहुंची बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, हॉकी में भी जीता भारत
मुक्केबाजी में महिला लाइटवेट (57-60 किग्रा) के राउंड ऑफ़ 16 बाउट में भारत की सिमरनजीत कौर थाईलैंड की सुडापोर्न सीसोंडी से 5-0 से हार गई हैं।
हॉकी- आज भारतीय महिला हॉकी टीम और आयरलैंड महिला हॉकी टीम आमने-सामने होंगे। बारिश के कारण यह मुकाबला सुबह 9.15 शुरू होगा।
निशानेबाजी वुमेंस 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालीफाइंग मुकाबले से भारतीय महिला खिलाड़ी सरनोबत और मनु भाकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही।
मनु भाकर का स्कोर: 582 - 11वां स्थान
सरनोबत का स्कोर: 573 - 32वां स्थान
महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन रैपिड का रिजल्ट
वुमेंस 25 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन रैपिड गेम्स खत्म हुआ। इस खेल में भारत की सरनोबत राही 32 वें स्थान पर रहीं।
तीरंदाज में दीपिका कुमानी ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने रूसी खिलाड़ी को 6-5 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
तीरंदाज का मुकाबला शुरू
तीरंदाज में आज भारत की ओर से दीपिका कुमारी मैदान में उतरी हैं। उनका मुकाबला रूस की सेनिया पेरोवा से हो रहा है।