IPL History: आईपीएल इतिहास के टॉप 5 फाइनल मैच, जिन्होंने फैंस की रोक दी थी धड़कने!

IPL 2024 Top 5 Final: इस आर्टिकल में हम आईपीएल के अब तक के 17 सीजन के फाइनल मैचों की बात करेंगे जिन्हें देखते हुए फैंस की धड़कने रुक सी गई थी

Update:2024-03-05 14:43 IST

IPL 2024 Top 5 Final (photo. Social Media)

IPL 2024 Top 5 Final: आईपीएल 2024 का आगाज जल्द ही धूमधाम से होगा। अभी तक ओपनिंग सेरिमनी को लेकर कुछ भी बड़ा खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन अनुमान यही है कि चेन्नई के स्टेडियम में इसका आयोजन होगा। जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स अपना और आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी। टीम ने पिछली बार कमाल करते हुए फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था। वह फाइनल मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक भी रहा था।

ठीक इसी तरीके से आईपीएल के लगभग सभी मैच हद से ज्यादा रोमांचक रहते हैं। जिसके कारण फैंस के लिए भी इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। टूर्नामेंट के दौरान कुछ ऐसे मुकाबले भी होते हैं। जिनके क्लाइमैक्स देखकर फैंस यकीन नहीं कर पाते। इस आर्टिकल में हम आईपीएल के अब तक के 17 सीजन के फाइनल मैचों की बात करेंगे। जिन्हें देखते हुए फैंस की धड़कने रुक सी गई थी।

05.) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 2010 (Chennai Super Kings vs Mumbai Indians 2010)

वर्ष 2010 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस ने पहली बार किसी आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया था। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को इससे पहले एक फाइनल का अनुभव था। मुंबई की ओर से नेतृत्व की जिम्मेदारी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के कंधों पर थी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ही नेतृत्व कर रहे थे। मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबला तब डी पाटील स्पोर्ट्स अकैडमी, मुंबई में ही खेला गया था।

सचिन तेंदुलकर उस आईपीएल सीजन में एक बेहतरीन फार्म में चल रहे थे। उन्होंने उस आईपीएल में 618 रन बनाए थे। लेकिन, फाइनल मैच में उनकी टीम हार गई थी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे। जबकि मुंबई इंडियंस 20 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 146 रनों पर रुक गई। इस दौरान जब सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक चेन्नई के फैंस अपनी हार को निश्चित मान रहे थे। हालांकि उनके आउट होने के बाद मैच का सारा रोमांच खत्म हो गया था और चेन्नई ने आखिर में बाजी मारी।

04.) चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 2008 (Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals 2008)

आईपीएल के सबसे पहले सीजन के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ था। चेन्नई की ओर से महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी कर रहे थे, जबकि राजस्थान रॉयल्स की ओर से शेन वार्न ने यह जिम्मेदारी उठाई। वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स पहले ही सीजन के फाइनल मैच में पहुंची और चेन्नई सुपर किंग्स को एक रोमांचक मैच में परास्त भी किया। यह मुकाबला भी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था। मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

टीम ने चेन्नई को 20 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 163 रनों पर रोक दिया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की पारी भी लड़खड़ा गई। मुकाबले में टीम की ओर से यूसुफ पठान ने 56 रनों की शानदार पारी खेल कर मैच को रोमांचक बना दिया। आखिरी मोमेंट पर स्टेडियम में बैठे तमाम फैंस ने अपनी साँसे रोक ले थी, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के 07 विकेट गिर चुके थे। क्रीज पर शेन वार्न और सोहैल तनवीर जैसे गेंदबाज खड़े थे। आखिरी ओवर में जीत के लिए 08 रनों की दरकार थी। लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने सूझबूझ से खेला और लास्ट बॉल पर भी जब एक रन चाहिए था। तब भी तनवीर ने हल्का सा शॉट पुश कर के मुकाबले में अपनी टीम को विजयी बनाए था।

03.) गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 2023 (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings 2023)

गत वर्ष हुए आईपीएल के फाइनल मैच को इस टूर्नामेंट का सबसे लंबा मुकाबला कहा जा सकता है। क्योंकि यह दो दिनों के बाद पूरा हुआ। बारिश के कारण अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम किसी झील में तब्दील हो गया। जिसकी वजह से मुकाबला को एक दिन आगे करना पड़ा। गुजरात टाइटंस की ओर से हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे थे। जबकि चेन्नई सुपर किंग की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी। माही ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के बाद 04 विकेट के नुकसान पर 214 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए।

हालांकि उसके बाद मैच में फिर से बारिश आ गई और चेन्नई सुपर किंग्स को इसका लाभ भी पहुंचा। टीम के पास ओवर कम हो गए और लक्ष्य भी कटौती हुई। अब 15 ओवर में चेन्नई को 171 रनों का टारगेट मिला। सीएसके की ओर से खिलाड़ियों ने जमकर मेहनत की और मैच में टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। आखिरी 02 बॉल में जब 10 रन चाहिए थे। तब तमाम फैंस अपनी सांस रोक कर बैठ गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने पहली बॉल पर छक्का और दूसरी बॉल पर चौका लगाकर चेन्नई की जीत को मुकम्मल किया। फाइनल में मिली जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी को भी पहली बार भावुक होते हुए देखा गया।

02.) मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स 2017 (Mumbai Indians vs Rising Pune Supergiants 2017)

फिक्सिंग के मामले के चलते चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें 2 साल के लिए बैन कर दी गई। उस दौरान 2016 व 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम उभर कर आई। 2017 के फाइनल मैच में इस टीम का मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के साथ था। पुणे की ओर से नेतृत्व की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ की थी, हालांकि उस टीम में महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद थे। यह फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर केवल 129 रन बनाए थे।

जवाब में पुणे की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 51 रनों की पारी भी खेली। लेकिन इस गेम में ट्विस्ट तब आया जब आखिरी ओवर की शुरुआत हुई। अंतिम ओवर में पुणे को 11 रनों की जरूरत थी, शुरुआती पांच बॉल में टीम ने अपने दो विकेट गवाए और 07 रन भी बना लिए थे। आखरी बॉल पर चार रन चाहिए थे। मुंबई की ओर से गेंदबाजी कर रहे हैं मिशेल जॉनसन की आखिरी बॉल पर क्रिस्टन ने शॉट खेला। लेकिन वह बाउंड्री तक नहीं पहुंचा। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों ने जल्दी-जल्दी रनिंग शुरू की। दो रनों के बाद तीसरा रन लेते हुए वाशिंगटन सुंदर रन आउट हो गए और मुंबई को इस मुकाबले में केवल 01 रन से जीत मिली।

01.) मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 2019 (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings 2019)

2019 के आईपीएल सीजन के फाइनल मैच में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था। यहां से दोनों टीमों के लिए केवल जीत ही अनिवार्य थी। इस कारण यह मुकाबला और ज्यादा उत्सुकता जगा देता है। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे और सीएसके का नेतृत्व एस धोनी कर रहे थे। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शेन वॉटसन ने 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल कर मैच को लगभग समाप्त कर दिया।

लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने तांडव मचाया और चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। टीम की ओर से सुरेश रैना 8 रन, अंबाती रायडू 1 रन, एस धोनी 2 रन बनाकर आउट हो गए। मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। मुंबई की ओर से लसिथ मलिंगा ने ही डाला। वॉटसन और रविंद्र जडेजा तब भी क्रीज पर खड़े थे। वॉटसन ओवर की चौथी बॉल पर रन आउट हो गए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए, आखरी बॉल पर सीएसके को जीत के लिए 02 रन चाहिए थे। इस दौरान मलिंगा ने ठाकुर को एक और यॉर्कर डाली। जिस पर वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और इस तरह से मुंबई इंडियंस को आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक फाइनल मैच में केवल 01 रन से जीत मिली।

Tags:    

Similar News