T20 World Cup 2022: चोट ने बढ़ाई इंग्लैंड की परेशानी, अब ये बड़ा खिलाड़ी हुआ टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर
T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबलों की शुरुआत शनिवार (22 अक्टूबर) से होने जा रही है। लेकिन ज्यादातर टीमें अपने खिलाड़ियों की चोट के कारण परेशान नज़र आ रही है। टीम इंडिया पहले ही अपने स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा के बिना ऑस्ट्रेलिया पहुंची है।
T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबलों की शुरुआत शनिवार (22 अक्टूबर) से होने जा रही है। लेकिन ज्यादातर टीमें अपने खिलाड़ियों की चोट के कारण परेशान नज़र आ रही है। टीम इंडिया पहले ही अपने स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा के बिना ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। वहीं श्रीलंका के भी दो तेज़ गेंदबाज़ दुश्मंथा चमीरा और दिलशान मधुशंका चोट के कारण अब वर्ल्ड कप हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अब इस खिताब जीतने की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को भी इस समस्या से सामना करना पड़ा है। टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज रीस टॉपली इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
फील्डिंग के दौरान लगी चोट:
बता दें इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ रीस टॉपली टखने की चोट के कारण अब वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उन्हें वार्मअप मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी। ब्रिस्बेन में पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में फील्डिंग के दौरान मुड़ गया था और इसी की वजह से उन्होंने मैच में गेंदबाजी नहीं की थी। अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जल्द उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगा। रीस टॉपली की जगह ECB ने तयमल मिल्स को टीम में शामिल कर सकती है।
रीस टॉपली को चोट के कारण इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ गया है। जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बता दें तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को टोपले की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। मिल्स को टी-20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ माना जाता है। मिल्स में अपनी गति से बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं। उनकी 140 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंद के साथ स्लोवर गेंद को बल्लेबाज़ पढ़ नहीं पाते हैं और ऐसे में अपना विकेट गंवा देते हैं।
जोफ्रा आर्चर और जॉनी बेयरस्टो के बाद रीस टॉपली बाहर:
टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड की टीम खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इंग्लैंड की टीम चोट से परेशान दिखाई दे रही है। जोफ्रा आर्चर और जॉनी बेयरस्टो पहले ही चोट के कारण टी-20 विश्वकप का हिस्सा नहीं बन पाए। अब रीस टॉपली का बाहर होने टीम के लिए गहरा झटका माना जा रहा है। रीस टॉपली का प्रदर्शन पिछले काफी समय से शानदार रहा है जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली। हालांकि अब चोट की वजह से वो इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।