Vijay Hazare Trophy 2021: रुतुराज गायकवाड़ की तुफानी पारी, विजय हजार ट्रॉफी में जड़ी लगातार तीसरी सेंचुरी
Vijay Hazare Trophy 2021: सीएसके टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने आज लगातार तीसरा शतक बनाया है।;
Vijay Hazare Trophy 2021: विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में सीएसके टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (ruturaj gaikwad vijay hazare trophy 2021 runs) ने लगातार तीसरा शतक जड़ा है। उन्होंने शनिवार (11 दिसंबर) को केरल के खिलाफ राजकोट के माधव राव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड में अपना तीसरा सेंचुरी (ruturaj gaikwad century) बनाया।
वनडे मैच में अपनी जगह बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad csk) मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपने तीन पारियों में तीन शतक बनाए हैं। गायकवाड़ ने आज अपना तीसरा शतक जड़ा। इस दौरान रुतुराज ने नौ चौके और तीन छक्के लगाए और 110 गेंदों में अपना 100 रन बनाए। बता दें कि मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़ की महाराष्ट्र टीम (vijay hazare trophy ruturaj gaikwad team) शानदार प्रदर्शन कर रहा है। उसने अपने दो मैच जीते है। दोनों मैचों में नाबाद होने के कारण वह अंक तालिका में शीर्ष पर है।
रुतुराज गायकवाड़ के विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के आंकड़े (Ruturaj Gaikwad Vijay Hazare Trophy 2021 Stats)
अगर बात करें पिछले दो शतकों की तो गायकवाड़ ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 112 गेंदों 136 रन हासिल किए, वहीं छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने 143 गेंदों में नाबाद 154 (143) रन बनाए। वहीं आज केरल के खिलाफ उन्होंने लगातार तीसरा शतक जड़ा। गायकवाड़ का नाम अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में सबसे ऊपर है। उन्होंने इस खेल से पहले दो पारियों में 290.00 के औसत और 113.72 के स्ट्राइक रेट से 290 रन बनाए थे।
रुतुराज गायकवाड़ IPL (Ruturaj Gaikwad IPL)
24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज (ruturaj gaikwad ipl 2022) को अगले साल की मेगा ऑक्शन से पहले उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रिटेन किया। गायकवाड़ 2021 में 635 के स्कोर के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उनके ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें टीम इंडिया में जल्द ही शामिल किया जा सकता है और उन्हें वनडे में भी खेलने का मौका मिल सकता है।