Virat Kohli 49 Century: विराट कोहली ने जन्मदिन पर फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट, वनडे में 49वें शतक के साथ सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

World Cup 2023 Virat Kohli 49 Century: विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में अपना 49वां शतक पूरा कर लिया है, इसी शतक के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के महा रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है

Update:2023-11-05 18:25 IST

Virat Kohli 49 Century (photo. Social Media)

World Cup 2023 Virat Kohli 49 Century: आज से 35 साल पहले दिल्ली में जन्मे एक लड़के के बारे में कभी किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि वह भविष्य में चलकर इतिहास रच देंगे। लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आज वह करिश्मा भी हो गया, जो दूर-दूर तक कोई सोच भी नहीं पता था। जी हां, विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में अपना 49वां शतक पूरा कर लिया है। इसी शतक के साथ उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के महा रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

असल में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) 23 के सबसे बड़े मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने जन्मदिन के मौके पर तमाम फैंस को रिटर्न गिफ्ट देते हुए एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 120 बॉल में नाबाद 100 रन बनाए। जिसके कारण मैच में भारतीय टीम का स्कोर भी 300 रनों के पार जा पहुंचा। इस शतक के बाद सोशल मीडिया और इंटरनेट पर विराट कोहली पूर्ण रूप से ट्रेंड करने लगे।

विराट कोहली ने फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट

आपको बताते चलें कि 5 नवंबर को विराट कोहली (Virat Kohli) अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर देश-विदेश से उनके करोड़ों फैंस उनको बधाई देने के साथ-साथ किंग कोहली के एक ओर शतक की कामना भी कर रहे थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने अपना यह ऐतिहासिक शतक कोलकाता में पूरा कर सभी फैंस को जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट शाही अंदाज में दिया है।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस शतकीय पारी से बता दिया है कि उन्हें किंग क्यों कहा जाता है। एक समय पर विराट कोहली को तमाम दिग्गज क्रिकेटर भी उनकी खराब फार्म के कारण क्रिटिसाइज भी करते थे। किंग की इस पारी ने उन सबके मुंह पर भी तमाचा मार दिया है। सचिन तेंदुलकर ने जहां अपने वनडे करियर के 49 शतक 452 पारियों में पूरे किए थे। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने यह कारनामा 277 पारी में ही कर दिया है।

विराट कोहली ने खेली लाजवाब पारी

गौरतलब है कि मुकाबले में सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा तथा शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली दीवार की तरह अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने डटकर खड़े हो गए और मैच में टीम इंडिया के स्कोर को 300 रनों के पार भी पहुंचा दिया। इस दौरान विराट कोहली ने 121 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 10 बेहतरीन चौके भी देखने को मिले। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 83.47 का ही रहा था। लेकिन, यह पारी टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम है। क्योंकि इस पारी के बदौलत ही भारतीय टीम अपने निर्धारित 50 ओवर में 326 रन का स्कोर खड़ा कर पाई।

Tags:    

Similar News