INDIA VS BANGLADESH: कोहली का विराट रूप! किया सचिन तेंदुलकर की बराबरी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में के धमाकेदार शतक जड़ा है। डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले वे देश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली का यह शतक 27वां टेस्ट शतक है।

Update: 2019-11-23 16:49 GMT

जयपुर: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में के धमाकेदार शतक जड़ा है। डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले वे देश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली का यह शतक 27वां टेस्ट शतक है।

 

यह पढ़ें...अभी-अभी! सन्यास लिया इस दिग्गज क्रिकेटर ने, वजह कर देगी आपको हैरान

इसी के साथ ही विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं। ब्रैडमैन ने 70 पारियों में 27 टेस्ट शतक लगाए थ।. विराट कोहली की बात करें तो वह इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों ने ही 141 पारियों में 27 टेस्ट शतक लगाए थे। क्रिकेट में सबसे तेज 27 टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी है---

70 पारियां- डॉन ब्रैडमैन

141 पारियां- विराट कोहली

141 पारियां- सचिन तेंदुलकर

154 पारियां- सुनील गावस्कर

157 पारियां- मैथ्यू हेडन

यह पढ़ें...पिंक बॉल टेस्ट: मैदान पर कोहली का विराट खेल, अपने नाम किया ये बड़ा रिकार्ड

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले की सूची---100 शतक- सचिन तेंदुलकर (782 पारियां), 71 शतक- रिकी पोंटिंग (668 पारियां), 70 शतक- विराट कोहली (438 पारियां)।

कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने 20 टेस्ट शतक ठोक दिए हैं जबकि रिकी पोंटिंग ने 19 टेस्ट शतक लगाए थे।

टेस्ट कप्तान के तौर पर सर्वाधिक शतक लगाने वाले की सूची- 25 शतक: ग्रीम स्मिथ, 20 शतक: विराट कोहली, 19 शतक: रिकी पोंटिंग,15 शतक: एलन बॉर्डर/स्टीव वॉ

 

Tags:    

Similar News