फिरोजशाह कोटला स्टेडियम: आखिर क्यों भावुक हो उठे Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli के नाम पर दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में पवेलियन का उद्घाटन किया गया। भारतीय कप्तान कोहली यहां अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे थे।;

Update:2023-04-24 22:13 IST
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम: आखिर क्यों भावुक हो उठे Virat Kohli
  • whatsapp icon

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli के नाम पर दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में पवेलियन का उद्घाटन किया गया। भारतीय कप्तान कोहली यहां अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे थे।

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भी यहां मौजूद थे। गुरुवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम रखा गया। इसी दौरान कोहली के नाम का पवेलियन बना उनको सम्मानित किया गया।

पढ़ें…

फिरोजशाह कोटला ग्राउंड : Anushka ने किया Virat को Kiss, Video वायरल

विराट कोहली ने धोनी को लेकर कर दिया ऐसा ट्वीट, लगने लगे तरह-तरह के कयास

टेस्ट में बेस्ट स्मिथ और कोहली, जानें कौन कितना है आगे

इस महिला क्रिकेटर ने बनाया ये बड़ा रिकाॅर्ड, कोहली और अमला को छोड़ा पीछे

Full View

इस इवेंट में कुछ ऐसा हुआ कि जिसने कोहली को भावुक कर दिया। कोहली को भावुक होता देख अनुष्का ने उनका हाथ थामा और साहस दिया। इसी दौरान उन्होंने पति के हाथ को किस भी किया और उनको यह बताया कि वह उनके हर सुख दुख में शामिल हैं।

पढ़ें…

रोहित और अश्विन को नहीं मिली जगह, विराट कोहली ने बताई वजह

रोहित शर्मा और विराट कोहली के झगड़े में कूदे वीरेंद्र सहवाग, बताई पूरी सच्चाई

क्यों भावुक हुए विराट?

इस कार्यक्रम के दौरान DDCA के अध्यक्ष रजत शर्मा ने विराट कोहली से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। रजत ने कोहली के जीवन की बेहद मुश्किल क्षण की बात करते हुए बताया कि कैसे पिता के निधन के बाद दिवंगत नेता अरुण जेटली उनके घर मिलने पहुंचे थे।



विराट उस वक्त अंडर 19 टीम का हिस्सा हुआ करते और पिता के निधन के बाद भी वह मैच खेलने पहुंचे थे।



जेटली जी ने कोहली के इस बात की तारीफ करते हुए कहा था कि वह एक दिन बड़ा नाम करेंगे। यह बातें सुनकर कोहली भावुक हो गए और उनकी आंखें थोड़ी नम हो गई।

पढ़ें…

विराट के पापा बनने को लेकर पत्नी अनुष्का ने कही ये बड़ी बात

Alia Bhatt को क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने किया ट्रोल, कहा- मैं नहीं जानता आप हीरोइन हैं

Full View

Full View

Tags:    

Similar News