विश्वकप फाइनल में फिक्सिंग का मामला फिर गरमाया, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

श्रीलंका की सरकार ने विश्वकप 2011 के फाइनल मुकाबले में फिक्सिंग के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। इस फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार विश्व कप जीता था।

Update:2020-06-20 00:30 IST

कोलंबो: श्रीलंका की सरकार ने विश्वकप 2011 के फाइनल मुकाबले में फिक्सिंग के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। इस फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार विश्व कप जीता था। श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथागामेगे के मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद श्रीलंका में यह मामला एक बार फिर गरमा गया है। उनके आरोपों के बाद श्रीलंका के मौजूदा खेल मंत्री डल्लास अलाहाप्लेरूमा ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि इस मामले में जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट उन्हें हर दो हफ्ते में दी जाए।

पूर्व खेल मंत्री ने लगाया ये आरोप

श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत और श्रीलंका के बीच 2011 में हुआ विश्व कप का फाइनल मैच पूरी तरह फिक्स था। उनका आरोप है कि श्रीलंका की टीम ने भारत को यह मैच बेच दिया था। उन्होंने कहा कि जब मैं खेल मंत्री था तब भी मैंने यह बात कही थी कि हमने 2011 का वर्ल्ड कप बेच दिया और अभी भी मैं अपनी उसी बात पर कायम हूं।

यह भी पढ़ें...सुशांत सुसाइड: पूछताछ में रिया ने किए कई खुलासे, डिप्रेशन पर दी ये बड़ी जानकारी

खिलाड़ियों के अलावा अन्य लोग भी थे शामिल

पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा ने कहा कि श्रीलंका को यह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि हमारी टीम ने वह मैच फिक्स कर लिया। उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर किसी से भी बहस करने के लिए तैयार हूं। पूर्व खेल मंत्री का यह भी कहना है कि नतीजे को फिक्स करने में खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कुछ अन्य लोग भी शामिल थे। महिंदानंदा से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भी 2011 विश्व कप फाइनल के फिक्स होने की बात कही थी और इस मामले में जांच की मांग की थी।

कुमार संगकारा ने आरोपों को गलत बताया

पूर्व खेल मंत्री के इस बयान के बाद श्रीलंका में यह मामला एक बार फिर गरमा गया है। 2011 में टीम के कप्तान रहे कुमार संगकारा और फाइनल मुकाबले में शतक जड़ने वाले महेला जयवर्धने ने पूर्व खेल मंत्री के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। कुमार संगकारा ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्व खेल मंत्री को अपने सबूत आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के पास लेकर जाना चाहिए ताकि मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा सके।

यह भी पढ़ें...RIL ने मात्र 58 दिनों में जुटाए 1,68,818 करोड़ रुपये, लक्ष्य से पहले कंपनी हुई कर्जमुक्त

जयवर्धने ने कहा-आरोप पूरी तरह बकवास

फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले महिला जयवर्धने ने कहा कि के पूर्व खेल मंत्री का मैच फिक्सिंग का आरोप पूरी तरह से बकवास और निराधार है। जयवर्धने ने ट्वीट करते हुए सवाल किया कि क्या चुनाव होने वाले हैं जो नया सर्कस शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे यह पसंद आया मगर नाम और सबूत कहां हैं।

भारत ने इस तरह जीता था फाइनल मुकाबला

2011 में विश्व कप का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था और इस मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 28 साल बाद विश्व चैंपियन का खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 274 रन बनाए थे। इस मुकाबले में महिला जयवर्धने ने 103, कुमार संगकारा ने 30 और कुलशेखरा ने 40 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें...कोरोना पर बड़ा एलान, संक्रमितों को अब नहीं किया जाएगा होम क्वारनटीन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दो शीर्ष बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को मलिंगा ने जल्दी आउट कर दिया था मगर उसके बाद गौतम गंभीर ने 97 रनों की शानदार पारी खेली थी। अंत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार बल्लेबाजी दिखाते हुए भारत को दूसरी बार विश्व कप चैंपियन बना दिया था। इससे पहले भारत ने 1983 में कपिल देव की अगुवाई में विश्व चैंपियन का खिताब जीता था।

Tags:    

Similar News