WTC 2023 Final IND vs AUS: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला आज से होगा शुरू, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
WTC 2023 Final IND vs AUS: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बुधवार यानी आज से द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए पूरा दमखम लगा देगी। पिछले 10 साल से भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया हैं।
WTC 2023 Final IND vs AUS: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बुधवार यानी आज से द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए पूरा दमखम लगा देगी। पिछले 10 साल से भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया हैं। लेकिन इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर इतिहास रच सकते हैं। पिछली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत बैटिंग लाइनअप:
बता दें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भले ही टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा हैं। लेकिन दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास भी काफी मजबूत बैटिंग लाइनअप मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इन दोनों के बाद मर्नास लाबुसेन, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों का सामना करेंगे। वहीं कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी निचले क्रम पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
विराट कोहली और गिल से टीम को काफी उम्मीद:
टीम इंडिया इस मैच में जीत के लिए पूरा दमखम लगाना चाहेगी। भारत के पास बल्लेबाज़ी क्रम में कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। इसमें रोहित शर्मा से लेकर अंजिक्य रहाणे तक का नाम शामिल हैं। लेकिन भारत को इस मैच में शुभमन गिल और रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीद रहने वाली हैं। ये दोनों इंग्लैंड की सरजमीं पर इस बड़े मुकाबले में कुछ करिश्माई प्रदर्शन कर सकते हैं।
रहाणे को प्लेइंग 11 में जगह मिलनी तय:
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस बड़े मुकाबले में अपनी मजबूत बल्लेबाज़ी लाइनअप के साथ मैदान पर उतरेगी। इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल के साथ विराट कोहली, चेतेश्वेर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को मिडिल ऑर्डर का जिम्मा संभालना होगा। ऐसे में रहाणे को प्लेइंग 11 में जगह मिलनी तय मानी जा रही हैं। उनका अनुभव टीम इंडिया के काफी काम भी आ सकता हैं।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।