WTC Points Table: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, WTC Final की रेस में पहुंचना अब आसान नहीं
WTC Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
WTC Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। जिसके बाद अब इसका असर WTC Final Points Table पर पड़ने वाला है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए भारत को चौथा मैच यानी मेलबर्न टेस्ट मैच में जीत की सख्त जरूरत थी। लेकिन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल मैच में पहुंच पाना मुश्किल है।
WTC Final की रेस में पहुंचना भारत के लिए अब आसान नहीं
WTC Final Points Table में जगह बना पाना टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो रहा है। भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथे टेस्ट मैच जितना महत्वपूर्ण है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के इस सपने को तोड़ दिया। दरअसल मेलबर्न में टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद WTC की प्वाइंट्स टेबल में काफी बदलाव हुआ है। दोनों ही टीमों के अंकों में अंतर देखा गया है। टीम इंडिया को फाइनल में जाने के लिए इस मैच में जीत की सख्त जरूरत थी, लेकिन MSG में हारने के बाद डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में भारत के पोजीशन में बदलाव हुए हैं।
मेलबर्न में भारत को हराने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खाते में 16 मैचों में 10 जीत दर्ज हो गए हैं और साथ ही चार हार के बाद 118 अंक हो गए हैं। ये अंक जीत के प्रतिशत 61.46 है। साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। दरअसल साउथ अफ्रीका टीम पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं भारतीय टीम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है। भारत का 18 मैचों में नौ जीत और सात हार के बाद 114 अंक हैं। भारत का जीत प्रतिशत 52.78 का है। इस मैच से पहले भारत का अंक प्रतिशत 55.88 का था। वहीं ऑस्ट्रेलिया का अंक 58.89 था। लेकिन अब काफी फेरबदल देखने को मिले हैं।