ब्यूनस आयर्स: भारतीय महिला हॉकी टीम को यहां जारी यूथ ओलम्पिक खेलों में रजत पदक हासिल हुआ। भारतीय टीम रविवार देर रात खेले गए फाइनल मुकाबले में अर्जेटीना के हाथों 1-3 से मिली हार के कारण स्वर्ण पदक से चूक गई। इस मैच में भारत के लिए एकमात्र गोल इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली मुमताज खान ने किया।
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: निर्माणाधीन स्कूल बिल्डिंग का लिंटर गिरने से 3 की मौत, 15 घायल, नहीं मिला मुआवजा
इसके अलावा अर्जेटीना के लिए गिनेला पेलेट, सोफिया रामालो और ब्रीसा ब्रुगेसर ने किया। अर्जेटीना ने महिला हॉकी में किसी भी वर्ग में पहली बार ओलम्पिक खेलों का स्वर्ण पदक हासिल किया है। मुमताज ने पहले ही मिनट में गोल कर भारतीय टीम का खाता खोल उसे अच्छी शुरुआत दी, लेकिन टीम इस लय को अंत तक कायम नहीं रख पाई।
यह भी पढ़ें: #MeToo: 25 साल पहले अपने साथ हुए उत्पीड़न को लेकर सैफ ने तोड़ी चुप्पी
पेलेट ने सातवें मिनट में अर्जेंटीना के लिए गोल करते हुए उसका स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद सोफिया ने नौवें मिनट और ब्रीसा ने 12वें मिनट में गोल कर टीम को 3-1 की मजबूत बढ़त दे दी। इस बढ़त के खिलाफ भारतीय टीम बराबरी नहीं कर सकी और उसे अंत में 1-3 से हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
--आईएएनएस