VIDEO: आज के दिन युवराज सिंह ने 6 गेंदों पर मारे थे 6 छक्के
युवराज सिंह को 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाने के लिए ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ चुना गया। इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब, पुने वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स की और से खेल चुके हैं।;
नई दिल्ली: चंडीगढ़ में भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी योगराज सिंह के घर में 12 दिसंबर 1981 को पैदा हुए ऑलराउंडर युवराज सिंह आज ने साल 2007 में आज ही के दिन टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे। यही नहीं, एक टी20 मैच में तो 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम है।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, अचानक रेट बढ़ने से लोग परेशान
युवराज सिंह को 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाने के लिए ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ चुना गया। इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब, पुने वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स की और से खेल चुके हैं, हाल में आईपीएल विजेता सनराइजर हैदराबाद से खेल रहे हैं। इन्होंने एक ओवर में तीन छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
यह भी पढ़ें: अभी-अभी: भारी बारिश और बाढ़ से डूबा यूपी, हर तरफ पानी ही पानी
चूंकि, आज ही के दिन युवराज ने ये कारनामा किया था, इसलिए आज हम आपको उनके बारे में कुछ रोचक बातें बताएंगे, जिनके बारे में आपको कुछ भी पता नहीं होगा।
6 पॉइंट्स में जानिए:
- कैंसर को मात देने के बाद युवराज ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की।
- रोलर-स्केटिंग के प्रति युवराज को बचपन में काफी लगाव था।
- राष्ट्रीय अंडर-14 रोलर-स्केटिंग चैंपियनशिप का ख़िताब युवराज अपने नाम कर चुके हैं।
- मगर इस बात की भनक बिल्कुल नहीं है कि उनके पिता योगराज ने उनका मेडल फेंक दिया था और कहा था कि उन्हें अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाना है।
- इस बात की जानकारी भी कम लोगों को है कि युवराज टेनिस भी अच्छा खेलते हैं।
- युवराज ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ 279 रन अकेले बनाए थे।