Maharashtra: BJP नेता किरीट सोमैया की पत्नी का बड़ा कदम, संजय राउत को 100 करोड़ मानहानि का नोटिस भेजा
Maharashtra: बीते हफ्ते बीजेपी नेता नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ कोर्ट में आपराधिक मानहानि की शिकायत दाखिल की थी।
Kirit Somaiya wife Medha Somaiya : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया (Medha Somaiya wife of Kirit Somaiya) ने आज शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) को 100 करोड़ के मानहानि मामले में नोटिस भेजा है। किरीट सोमैया की तरफ से इस कार्यवाही के बाद महाराष्ट्र की सियासत में फिर बवंडर मचना तय है।
बता दें, कि बीते हफ्ते बीजेपी नेता नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ कोर्ट में आपराधिक मानहानि की शिकायत दाखिल की थी। दरअसल, संजय राउत ने उन पर 100 करोड़ रुपए के शौचालय घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद, मेधा ने सीवरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत (Metropolitan Magistrate Court) में शिकायत दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'राउत के आरोप निराधार और अपमानजनक प्रकृति के हैं।'
समाचार देखकर चौंक गई
बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की पत्नी मेधा ने कहा था, कि वो 15-16 अप्रैल के समाचार देखकर हैरान रह गई थीं। उन्होंने समाचार में देखा कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने उन पर और उनके पति पर मीरा भायंदर नगर निगम के अधिकार क्षेत्र के कुछ सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण तथा रखरखाव में 100 करोड़ रुपए के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था।
मीडिया के सामने बयान मानहानि वाले
मेधा सोमैया ने शिकायत में कहा है कि, मीडिया के सामने दिए गए आरोपी के बयान मानहानि करने वाले हैं। वो बोलीं, 'आम जनता के सामने उनकी छवि खराब करने के लिए बयान दिए गए हैं। मेधा सोमैया ने कोर्ट से अनुरोध किया था कि, संजय राउत को नोटिस जारी किये जाएं। उनके खिलाफ मानहानि की कार्यवाही शुरू की जाए। जिसके बाद आज उन्हें नोटिस भेजा गया है।