Himachal Pradesh Assembly Election: कांगड़ा में केजरीवाल गरजे, कहा- BJP-कांग्रेस ने प्रदेश को लूटा, बनाएंगे नया हिमाचल
Himachal Pradesh Assembly Election: अरविंद केजरीवाल कहते हैं, 'अब समय आ गया है जब 'नया हिमाचल प्रदेश' बनाया जाए। मैं बीजेपी और कांग्रेस के अच्छे लोगों से अपनी पार्टियों को छोड़ AAP में शामिल होने का आग्रह करता हूं।'
Himachal Pradesh Assembly Election: हिमाचल प्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में शनिवार को कांगड़ा में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने एक रैली की। अपने भाषणों के जरिये केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'हम हिमाचल को ईमानदार सरकार देंगे।'
हाल ही में पंजाब में भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद AAP और केजरीवाल खासे उत्साहित हैं। आज अपनी रैली में भी उन्होंने हिमाचल में सत्ताधारी बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी को जमकर निशाने पर लिया।
स्कूलों की स्थिति पर सीएम जयराम को घेरा
अपने संबोधन में केजरीवाल बोले, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 30 वर्षों तक कांग्रेस ने और 17 साल तक बीजेपी ने शासन किया। मगर, दोनों दलों के नेता कह रहे, केजरीवाल..ये केजरीवाल..वो केजरीवाल। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर प्रदेश की सरकारी स्कूलों की स्थिति को लेकर हमला बोला। दिल्ली के सीएम ने पूछा, हिमाचल के सरकारी स्कूलों का क्या हाल है? आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखें। यहां (हिमाचल) के स्कूलों की स्थिति वैसी ही है जैसी दिल्ली में AAP की सरकार आने से पहले थी।
'मैंने हिमाचल को नहीं लूटा..'
आप के संयोजक केजरीवाल ने कहा, कि 'हिमाचल प्रदेश को लूटने में बीजेपी और कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। आज प्रदेश की दयनीय हालत की जिम्मेदार बीजेपी और कांग्रेस दोनों है। इस वक्त तो दोनों पार्टियां मिलकर मुझे गालियां दे रही है।' केजरीवाल प्रदेश के लोगों से कहते हैं 'मैंने हिमाचल को नहीं लूटा, आपलोगों को बीजेपी-कांग्रेस ने लूटा है।'
'दिल्ली मॉडल मतलब ईमानदार सरकार'
अपने भाषण में सीएम अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को उनके द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर घेरा। बोले, 'जयराम ठाकुर जी ने कहा हिमाचल में दिल्ली मॉडल नहीं चलेगा। दिल्ली मॉडल का मतलब 'ईमानदार सरकार'। मैं आपसे पूछता हूं कि हिमाचल में आपको ईमानदार सरकार चाहिए या नहीं चाहिए?'
नया हिमाचल प्रदेश बनने का समय आया'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगे कहते हैं, 'अब समय आ गया है जब 'नया हिमाचल प्रदेश' बनाया जाए। मैं बीजेपी और कांग्रेस के सभी अच्छे लोगों से अपनी पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का आग्रह करता हूं। मैं इस राज्य के लोगों से आप को एक मौका देने का भी अनुरोध करता हूं।' उन्होंने कहा, समय आ गया है जब नया हिमाचल बने।