Lakhimpur Kheri Hinsa LIVE: लखीमपुर खीरी में तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू से एसआईटी की पूछताछ का सिलसिला अभी जारी है। करीब 11 घंटे से लगातार एस आईटी उनसे पूछताछ कर रही है। इस बीच एसआईटी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि उन्हें जेल भेजा जाएगा या पूछताछ के बाद रिहा किया जाएगा। तमाम कयास लगाए जा रहे हैं इसमें यह भी है कि एसआईटी की पूछताछ में आशीष मिश्रा तमाम सवालों के जवाब नहीं दे पाए हैं। उनके साथ उनके अधिवक्ता अवधेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा भी मौजूद हैं। उन्होंने एसआईटी को 10 एफिडेविट और एक पेन ड्राइव के साथ दो मोबाइल की शॉप दी हैं, जिनसे एसआईटी संतुष्ट नहीं दिख रही है। कई वीडियो भी उनके द्वारा इस आईडी के दिए गए हैं जो फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जांच के बाद ही तय हो पाएगा वीडियो के साथ कोई खिलवाड़ तो नहीं की गई। वीडियो एडिट तो नहीं है। तमाम अनसुलझे सवाल अभी बाकी हैं। इससे पूर्व यह कहा जा रहा था कि सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने आज आशीष मिश्र की गिरफ्तारी की पूरी तैयारी कर ली है। लखीमपुर खीरी की इंटरनेट सेवाएं बंद चल रही हैं। गौरतलब है कि लखीमपुर में तेज रफ्तार गाड़ियों के काफिले को किसानों पर चढ़ा दिया गया था जिसमें किसानों व पत्रकार सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस संबंध में लखीमपुर खीरी में आईजी उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में एसपी विजय ढुल, सीओ संजय तिवारी और क्राइम ब्रांच की टीम मुस्तैद है। केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के घर के बाहर भी भारी फोर्स है। बैरीकेडिंग कर दी गई है।लखीमपुर हिंसा मामले की पल पल की अपडेट देखें यहां-