उत्तराखंड में कांग्रेस का हो-हल्ला, बजट सत्र के दौरान इन मुद्दों के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन

Uttarakhand Budget 2025: उत्तराखंड में बजट सत्र 2025 चल रहा है। इसी कड़ी में आज प्रदेश का आम बजट पेश किया गया। वहीं दूसरी राजधानी देहरादून में कांग्रेस का सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर हंगामा जारी है।;

Written By :  Sakshi Singh
Update:2025-02-20 15:23 IST

देहरादून में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी

Uttarakhand Budget 2025: उत्तराखंड में बजट सत्र 2025 चल रहा है। इसी कड़ी में आज प्रदेश का आम बजट पेश किया गया। वहीं दूसरी राजधानी देहरादून में कांग्रेस का सरकार के खिलाफ हंगामा जारी है। यूसीसी और लिव इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन विरोध जताया है।

देहरादून में कांग्रेस ने विधानसभा की ओर कूच करने का एलान किया और यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड के खिलाफ विरोध जारी रखा। पार्टी ने लिव इन रिलेशनशिप के पंजीकरण का भी विरोध किया।

पुलिस ने भारी संख्या में बल तैनात किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधानसभा पहुंचने से पहले रोक लिया। इसके बाद, कांग्रेस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया और अपनी स्थिति स्पष्ट की।

कांग्रेस के विरोध पर सीएम धामी ने क्या कहा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि हमने लिव-इन रिलेशनशिप को रजिस्टर करने का प्रावधान किया है... इसमें क्या गलत है? जब हम UCC बना रहे थे, तो हमने कांग्रेस समेत सभी राजनैतिक दलों को उनके विचार देने के लिए आमंत्रित किया था। यह संविधान के अनुरूप लाया गया कानून है। कांग्रेस महिला सशक्तिकरण के खिलाफ है और उन्हें महिलाओं की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है।

उत्तराखंड बजट पेश 

उत्तराखंड के बजट में मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर (RBI) के लिए 20 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 60 करोड़ रुपये और पलायन रोकथाम योजना के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा, मिशन एप्पल योजना के लिए 35 करोड़, राज्य कृषि विकास योजनान्तर्गत 25 करोड़, मिलेट मिशन योजना के लिए 4 करोड़ और मत्स्य सम्पदा योजना के लिए 12.43 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

उत्तराखंड कैबिनेट ने भू-क़ानून को मंजूरी दी। क़ानून को विधानसभा बजट सत्र के दौरान पेश किया जाएगा। सीएम धामी ने एक्स पोस्ट में कहा, उत्तराखण्ड का यह बजट समावेशी विकास, सतत आर्थिकी और समरसता का प्रतीक है। यह बजट "NAMO" के सिद्धांतों नवाचार, आत्मनिर्भरता, महान विरासत और ओजस्विता पर आधारित है जो राज्य के विकास के नए अध्याय की शुरुआत करते हैं। यह बजट समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा।

कृषि, उद्योग, ऊर्जा, अवसंरचना, संयोजकता, पर्यटन और आयुष को आधार बनाकर राज्य के समग्र विकास के लिए ठोस योजनाएँ तैयार की गई हैं। ये सात प्रमुख क्षेत्र उत्तराखण्ड के विकास के सप्तऋषि के रूप में कार्य करेंगे और हमारे राज्य को आत्मनिर्भर, समृद्ध और सशक्त बनाएंगे।

धामी ने आगे कहा, " मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार का यह बजट उत्तराखण्ड को न केवल आर्थिकी के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा, जिससे राज्य का हर नागरिक विकास की यात्रा में भागीदार बनेगा।"

Tags:    

Similar News