Telangana: राहुल के तेलंगाना दौरे पर सियासत तेज, TRS नेता बोलीं- वो सिर्फ राजनीति करने आ रहे

Rahul Gandhi Telangana Visit: टीआरएस की एमएलसी के. कविता ने राहुल गांधी पर हमला बोला। टीआरएस नेता बोलीं, 'राहुल गांधी यहां सिर्फ राजनीति करने आ रहे हैं। उन्हें यहां के लोगों या छात्रों की कोई फिक्र नहीं है।'

Written By :  aman
Update: 2022-05-04 13:58 GMT

TRS MLC K. Kavitha And Rahul Gandhi 

Rahul Gandhi Telangana Visit: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के तेलंगाना दौरे (Telangana Visit) को लेकर शुरू हुए विवाद पर अब सियासत तेज हो चली है। राहुल के दौरे पर कांग्रेस (Congress) और टीआरएस (TRS) अब आमने-सामने हैं। दरअसल, राहुल गांधी अपने तेलंगाना दौरे पर उस्मानिया यूनिवर्सिटी (Osmania University) में स्टूडेंट्स को संबोधित करने वाले थे। मगर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। जिसके बाद दोनों दल अब आमने-सामने आ चुके हैं।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की ओर से राहुल गांधी पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। टीआरएस की एमएलसी के. कविता (K.Kavitha MLC) ने आज बुधवार को कांग्रेस नेता पर हमला बोला। टीआरएस नेता बोलीं, 'राहुल गांधी यहां सिर्फ राजनीति करने आ रहे हैं। उन्हें यहां के लोगों या छात्रों की कोई फिक्र नहीं है।'

'तब हमने राहुल से आग्रह किया था'

टीआरएस की एमएलसी के. कविता (K.Kavitha) ने कहा, कि 'हमने राहुल गांधी से एक बार आग्रह किया था। कहा था कि वो पार्लियामेंट में तेलंगाना के किसानों के मुद्दे को उठाएं। तब हमने धान की फसल का मुद्दा संसद में उठाने की उनसे गुजारिश की थी। मगर, उन्होंने ऐसा नहीं किया। अब वो वारंगल (Warangal) में कोई योजना बना रहे हैं। राहुल यहां सिर्फ राजनीति करने आ रहे हैं।'

राहुल 6-7 मई को रहेंगे तेलंगाना दौरे पर

जानकारी के लिए बता दें, कि केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी 6 और 7 मई को तेलंगाना दौरे पर रहेंगे। राहुल का वहां के प्रसिद्ध उस्मानिया विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करने का भी एक कार्यक्रम था। मगर, इस कार्यक्रम की अनुमति यूनिवर्सिटी की तरफ से नहीं मिली। अनुमति नहीं दिए जाने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी और टीआरएस में तकरार तेज हो गई है।

वीसी को बताया 'सरकार का गुलाम'

कांग्रेस पार्टी ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी के कुलपति (वीसी) को तेलंगाना सरकार का 'गुलाम' बताया है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि राहुल यूनिवर्सिटी छात्रों से मिलने जाते, जैसे अन्य राज्यों में भी जाते रहे हैं। मगर, केसीआर सरकार को उसमें सियासत नजर आ रही है।

Tags:    

Similar News