Google Drive में आएगा ये कमाल का फीचर, अब चुटकी में हो जाएगा ये काम

Google Drive: गूगल ड्राइव में जल्द ही एक नया फीचर जुड़ने वाला है, जिसका नाम है सर्च फिल्टर। गूगल अपनी क्लाउड स्टोरेज सर्विस गूगल ड्राइव में एक नया फीचर पेश करने जा रहा है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-04-21 18:24 IST

Google Drive: गूगल अपने यूजर्स की एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कमाल का फीचर समय समय पर लॉन्च करता रहता है। अब हाल ही में गूगल ड्राइव यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर आने वाला है। जिसके बाद यूजर्स को बड़ा फायदा होगा। दरअसल गूगल कुछ ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जिसका इस्तेमाल करने से यूजर्स की समय की बचत होगी।

दरअसल गूगल ड्राइव में जल्द ही एक नया फीचर जुड़ने वाला है, जिसका नाम है सर्च फिल्टर। बता दें गूगल अपनी क्लाउड स्टोरेज सर्विस गूगल ड्राइव में एक नया फीचर पेश करने जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, गूगल ड्राइव दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली क्लाउड स्टोरेज सर्विस है। इसका इस्तेमाल यूजर्स इमेज, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स आदि चीजों को सुरक्षित रखने के लिए करते हैं। 


गूगल ड्राइव में आएगा नया शानदार फीचर

दरअसल गूगल ड्राइव के वेब वर्जन में नया सर्च बार, डार्क मोड, फाइन को ऑर्गनाइज करने का नया तरीका आदि उपलब्ध हैं। गूगल ने सभी फीचर्स को पिछले कुछ समय में शामिल किया है। वहीं अब गूगल अपनी इस खास सर्विस में कुछ और नए फीचर्स को भी शामिल करने की तैयारी में है। उनमें से एक फीचर का नाम सर्च फिल्टर है। इस फिल्टर का इस्तेमाल यूजर्स गूगल ड्राइव की किसी भी फाइल्स को आसानी से ढूंढने के लिए कर सकता है। ऐसे में गूगल ड्राइव का ये नया सर्च फिल्टर सभी फाइल्स को अलग-अलग कैटेगरी में बांट देगा। ऐसे में अब गूगल ड्राइव में यूजर्स को सर्च फिल्टर के जरिए किसी भी फाइल्स को ढूंढने के लिए तीन कैटेगरियां मिलेंगी। इन तीन कैटेगरी में फाइल टाइप, ऑनर्स और लास्ट मोडिफाइड आदि शामिल होंगे। ऐसे में यूजर्स इन तीन कैटेगिरियों के कारण किसी भी फाइल्स को आसानी और जल्दी ढूंढ पाएगा। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि, गूगल ड्राइव में सर्च फिल्टर का फीचर कब तक शामिल किया जाता है। वहीं, गूगल ने वेब वर्जन में डार्क मोड को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिसका इंतजार यूजर्स को पिछले कई सालों से था। 

Tags:    

Similar News