Instagram Features: पहली बार यूजर्स को मिलने जा रहा ये फीचर, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Instagram New Features: यूजर्स किसी कमेंट के प्रति अपनी नापसंद को जाहिर कर सकते हैं और इसका किसी को पता भी नहीं चलने वाला है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-16 10:01 IST

Instagram New Features: Instagram का क्रेज भारत समेत पूरी दुनियाभर में है। इंस्टाग्राम भी अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है। एक बार फिर इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए कई बेहतरीन फीचर्स ला रहा है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को और अधिक बेहतर बनाने के लिए इंस्टाग्राम एक खास फीचर लाने जा रहा है। दरअसल अब कंपनी ने खराब कमेंट से निपटने के लिए एक नए फीचर पर काम शुरू किया है। तो आइए जानते हैं क्या है इंस्टाग्राम का नया फीचर:


इंस्टाग्राम ला रहा है खराब कमेंट्स से जुड़ा फीचर (Instagram New Features Dislike Comments):

कई इंस्टाग्राम यूजर्स खराब कमेंट के कारण हमेशा ही परेशान रहते है। अब कंपनी इस परेशानी से यानी खराब कमेंट से निपटने के लिए एक नए फीचर ला रही है। जिसकी मदद से यूजर्स गुपचुप तरीके से कमेंट डिसलाइक कर सकते हैं। Instagram का ये फीचर यूजर्स को उन कमेंट को फ्लैग करने की सुविधा देने वाला है जिन्हें वो पसंद नहीं कर रहे हैं। इस तरह यूजर्स किसी कमेंट के प्रति अपनी नापसंद को जाहिर कर सकते हैं और इसका किसी को पता भी नहीं चलने वाला है। यहां तक कि, कमेंट करने वाले यूजर्स को भी इसका पता नहीं चलेगा कि उनके किसी कमेंट को नापसंद किया गया है।

कंपनी कमेंट पर मिले फीडबैक के आधार पर ये तय करेगी कि किसी कमेंट को किस ऑर्डर में दिखाना है। जैसे अगर किसी कमेंट को अधिक बार नापसंद किया जाता है तो वह कमेंट सेक्शन में सबसे नीचे दिखने वाला है। ये फीचर सबसे पहले इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए उपलब्ध होने वाला है। ये फीचर यूजर्स को उन अकाउंट के साथ चैटिंग करने से पहले ही सेफ्टी नोटिस भी भेजेगी जो पहले किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल रह चुके हैं। इसकी मदद से यूजर्स को पता लगाया जा सकता है कि वो जिस अकाउंट के साथ इंटरेक्शन करने जा रहे हैं, वह पहले कोई गड़बड़ कर चुका है। इंस्टाग्राम के बाद फेसबुक और WhatsApp के लिए भी इस फीचर्स को रोलआउट किया जाएगा। 

Similar News