Ballia Famous Places: बलिया में घूमने की बहुत सारी जगहें, इस बागी शहर की इन जगहों पर जाना न भूलें
Ballia Mein Ghumne Ki Jagah: अगर आप यूपी के बलिया आए हैं, तो ऐसे ही न जाइएगा। यहां पर घूमने की एक से बढ़कर एक जगहें है। आइए बलिया में घूमने की जगहों के बारे में आपको बताते हैं।
Ballia Mein Ghumne Ki Jagah: बलिया उत्तर प्रदेश का एक बेहद खूबसूरत जिला है। घाघरा सरयू और गंगा नदी के संगम पर बसा ये शहर भृगु ऋषि की तपोस्थली है। धार्मिक महत्व रखने के साथ इस शहर का भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बहुत योगदान रहा है। जिसकी वजह से बलिया को बागी बलिया या विद्रोही बलिया के नाम से भी जाना जाता है। जीं हां बलिया में ही स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सेनानी मंगल पांडे का जन्म हुआ था और भारत छोड़ो आंदोलन के चर्चित नायक चित्तू पांडे की भी जन्म स्थली थी। बलिया के इस योगदान के अलावा हिन्दी साहित्य जगह में काफी अतुलनीय योगदान रहा है। यहां के हजारी प्रसाद द्विवेदी ,अमरकांत ,परशुराम चतुर्वेदी जैसे मशहूर कवि-विद्वान इसी जिले से संबंधित हैं। इतने महत्वपूर्ण शहर में अगर आप आए हैं, तो ऐसे ही न जाइएगा। यहां पर घूमने की एक से बढ़कर एक जगहें है। आइए बलिया में घूमने की जगहों के बारे में आपको बताते हैं।
बलिया में घूमने की जगहें
Places to Visit in Ballia
गायत्री शक्तिपीठ मंदिर बलिया Gayatri Shaktipeeth Temple Ballia
भृगु मंदिर बलिया Bhrigu Temple Ballia
गंगा संगम घाट बलिया Ganga Sangam Ghat Ballia
श्री छितेश्वर नाथ मंदिर Shri Chiteshwar Nath Temple Ballia
चतुर्भुज नाथ मंदिर बलिया Chaturbhuj Nath Temple Ballia
जयप्रकाश नारायण पक्षी विहार बलिया Jaiprakash Narayan Bird Sanctuary Ballia
शहीद पार्क बलिया Shaheed Park Ballia
जंगली बाबा मंदिर बलिया Junglee Baba Mandir Ballia
श्री बालेश्वर नाथ जी मंदिर बलिया Shri Baleshwar Nath Ji Temple Ballia
दादरी मेला बलिया Dadri Fair Ballia
सुरहा ताल बलिया Surha Tal Ballia
बोटैनिकल गार्डन बलिया Botanical Garden Ballia