Barabanki Famous Shiv Mandir: इस मंदिर में तीन बार रंग बदलता है पावन शिवलिंग, चार सोमवार आने से होती हैं मनोकामनाएं पूरी

Barabanki Famous Shiv Mandir: एक ऐसा अनोखा मंदिर है बाराबंकी में जो सोमैया नगर शुगर मिल के पास स्थित है। इस शिव मंदिर को लोग ’जंगलेश्वर नाथ’ मंदिर के नाम से जानते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है।

Update:2023-08-21 17:46 IST
’जंगलेश्वर नाथ’ मंदिर: Photo-Newstrack

Barabanki Famous Shiv Mandir: भारत में कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनसे जुड़े रहस्य लोगों को सदियों से आकर्षित करते रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा मंदिर है बाराबंकी में जो सोमैया नगर शुगर मिल के पास स्थित है। इस शिव मंदिर को लोग ’जंगलेश्वर नाथ’ मंदिर के नाम से जानते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है।

अंग्रेजों के जमाने में मिला था शिवलिंग

बताया जाता है कि सैकड़ों साल पहले अंग्रेजों के समय जब शुगर मिल बनने के लिए यहां खुदाई हो रही थी, इस दौरान खुदाई में शिवलिंग मिला था। फिर यहां मंदिर की स्थापना की गई। जंगल होने के कारण पहले कम ही लोग यहां आ पाते थे। लेकिन धीरे-धीरे मंदिर के बारे में पता चलते ही श्रद्धालुओं का यहां आना शुरू हो गया और सावन माह में यहां विशेष पूजा भी होने लगी। मान्यता है कि यहां चार सोमवार आने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

शिवलिंग के रंग बदलने की वजह रहस्य

बाराबंकी की सोमैया नगर स्थित शुगर मिल के पास स्थित जंगलेश्वर शिव मंदिर सैकड़ां साल पुराना है। मंदिर के पुजारी की माने तो अंग्रेजों के समय जब शुगर मिल बनने के लिए यहां पर खुदाई हो रही थी, तो उस खुदाई के दौरान शिवलिंग मिला था। जिसके बाद यहां पर मंदिर की स्थापना करवाई गई थी। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर का शिवलिंग दिनभर में तीन बार अपना रंग बदलता है। शिवलिंग के रंग बदलने के पीछे की वजह क्या है यह कोई नहीं जानता। जानकार भी अब तक शिवलिंग के इस तरह से रंग बदलने का कारण समझ नहीं पाए हैं। बताया जाता है जो भी भक्त यहां पर अपनी मनोकामना लेकर चार सोमवार दर्शन के लिए आता है, तो उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

इस रहस्यमयी शिवलिंग के दर्शन करने मात्र से इंसान की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं और जीवन की सभी तरह की तकलीफ दूर हो जाती हैं। जीवन में कोई भी परेशानी हो, इस मंदिर में दर्शन करने के बाद उससे छुटकारा मिल जाता है। पहले यहां जंगल होने के चलते लोगों का आना कम था, लेकिन जब से मंदिर की मान्यता के बारे में लोगों को जानकारी हुई, उसके बाद यहां भीड़ बढ़ाना शुरू हो गई। कृष्ण जन्माष्टमी, शिवरात्रि और सावन माह में यहां पर काफी भीड़ होती है। महादेव के इस मंदिर में वैसे तो हमेशा ही भक्तों का रेला लगा रहता है, लेकिन सावन माह में शिवलिंग का रंग बदलते देखना अपने आप में एक बेहद पुण्यकारी माना गया है।

Tags:    

Similar News