Best Family Hotels in Allahabad: प्रयागराज में परिवार के साथ ठहरने के लिए बेस्ट हैं यह होटल, सुरक्षा के भी रहते हैं इंतेजाम

Prayagraj Best Family Hotel: इस शहर को पवित्र शहरों में गिना जाता है, जहां हर साल लाखों लोग आते हैं। संगम के दर्शन करने के लिए आते हैं, यही कारण है कि यहां के होटलों में एडवांस बुकिंग चलती है।;

Update:2023-04-16 16:04 IST
Best Family Hotels in Allahabad (Image- Social media)

Best Family Hotels in Allahabad: अगर आप प्रयागराज घूमने के लिए जा रहे हैं, और ठहरने के लिए बेस्ट होटल की तलाश कर रहे हैं। तो इस आर्टिकल के जरिए आपकी काफी सहायता हो सकती है। जिसमें आपको अच्छे होटल के साथ काफी अच्छी सुविधा भी मिल जाती है। इस शहर को पवित्र शहरों में गिना जाता है, जहां हर साल लाखों लोग आते हैं। संगम के दर्शन करने के लिए आते हैं, यही कारण है कि यहां के होटलों में एडवांस बुकिंग चलती है।

प्रयागराज में फेमस है यह फेमिली होटल

होटल त्रिवेणी दर्शन (Hotel Triveni Darshan)

प्रयागराज में यमुना बैंक रोड पर स्थित यह एक थ्री स्टार होटल है, जहां आप अपने परिवार के साथ काफी अच्छा समय बिता सकते हैं। इस होटल में आपको अच्छी सर्विस के साथ शानदार कमरे भी मिलते हैं। जिनमें एसी के साथ फ्री वाई-फाई का आनंद उठा सकते हैं। यहां आप स्वादिष्ट खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

पता- Yamuna Bank Rd, Kydganj, Prayagraj, Uttar Pradesh

होटल प्रयाग (Hotel Prayag)

प्रयागराज के नुरूल्लाह रोड पर स्थित यह होटल काफी शानदार और सुंदर है जहां आपको काफी अच्छी सुविधा मिल जाती है। प्रयागराज का यह होटल परिवार के साथ ठहरने के लिए काफी बेहतरीन जगह है, जहां आपको हर तरह की सुविधा मिल जाती है। यहां साफ-सफाई का काफी ध्यान रखा जाता है। इसके साथ ही आप यहां कई अन्य चीजों का अनुभव भी कर सकते हैं। जहां ठहरने के लिए आपको 1,008 रुपये तक का किराया देना होता है।

पता- 73, Noorullah Rd, near Allahabad Jn, Miurabad, Prayagraj, Uttar Pradesh

लक्ष्मी होटल (Luxmi Hotel)

यह लक्ष्मी होटल शहर का काफी अच्छा और जाना-माना होटल है, जहां आप अपने परिवार के साथ ठहर सकते हैं। इस होटल में आपको खाने से लेकर रहने तक की काफी अच्छी सुविधा मिलती है। यहां आपको वाई-फाई से लेकर खाने तक की हर व्यवस्था काफी आसानी से मिल जाती है। साफ-सफाई के लिहाज से भी यह काफी अच्छा हॉस्पिटल है, जहां आप अच्छा समय बिता सकते हैं। यहां ठहरने के लिए आपको 800 रुपये तक का किराया देना पड़ता है।

पता- 15, Swami Vivekanand Marg, Johnston Ganj, Chauraha, Prayagraj, Uttar Pradesh

होटल काशी (Hotel Kashi)

होटल काशी प्रयागराज के कमला नेहरु रोड पर स्थित है, जो परिवार के साथ ठहरने के लिए काफी अच्छी जगह है। इस होटल में आपको फ्री वाई-फाई के साथ एसी रूम की सुविधा भी मिल जाती है। यहां आपको खास खाने की सुविधा भी मिल जाती है, लेकिन उसके लिए अलग से चार्ज देना पड़ता है। यहां ठहरने के लिए आपको 1,008 रुपये तक खर्च करना पड़ता है

पता- No.74-A, Kamla Nehru Rd, opposite City Post Office, Johnston Ganj, Prayagraj, Uttar Pradesh

Tags:    

Similar News