Biggest Amusement Parks: भारत में मौजूद ये 5 एम्यूजमेंट पार्क थ्रिल और एक्साइटमेंट से हैं भरपूर

Biggest Amusement parks in India:सर्दियों में फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने का अलग ही मजा है। वीकेंड एंजॉय करने के लिए अगर आप ऐसे जगह की तलाश कर रहें हैं तो एम्यूजमेंट पार्क जाए।

Report :  Anupma Raj
Update:2022-11-09 09:57 IST

Biggest Amusement parks in India (Image: Social Media)

Biggest Amusement parks in India: सर्दियों में फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने का अलग ही मजा है। वीकेंड एंजॉय करने के लिए अगर आप ऐसे जगह की तलाश कर रहें हैं जो आपको थ्रिल और एक्साइटमेंट दे तो भारत में कई एम्यूजमेंट पार्क मौजूद है।दिल्ली से लेकर मुंबई या हैदराबाद से लेकर कोलकाता तक कई एम्यूजमेंट पार्क मौजूद है जो भारत के सबसे फेमस एम्यूजमेंट पार्क हैं।तो आइए जानते है भारत के सबसे बड़े एम्यूजमेंट पार्क के बारे में:

वंडरला वाटरपार्क, बैंगलुरू (Wonderla Water Park)

भारत में वंडरला वॉटर पार्क सबसे बड़े पार्क में आता है, जो कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू में स्थित है। इस पार्क में दूर-दूर से लोग वीकेंड एंजॉय करने के लिए आते हैं। यहां वॉटरपार्क में ट्यूब राइड, ऊंचाई से पानी में फिसलाकर लाने वाली मेट की राइड, वॉटर ट्रेन राइड और सी वेव्स का मजा ले सकते हैं।


 इतना ही नहीं वंडरला की सीवेब्स बहुत मजेदार होती हैं इनमें जाने पर बिल्कुल समुद्र की लहरों सा मजा आता है। वॉटर राइड्स के अलावा आप वंडरला वाटरपार्क में रैन डांस पार्टी का मजा भी ले सकते हैं। 

किंगडम ऑफ ड्रीम्स, दिल्ली (Kingdom Of Dreams)

भारत की राजधानी दिल्ली के गुरुग्राम में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स सबसे बड़े पार्क में से एक है। किंगडम ऑफ ड्रीम्स में 7 राज्यों के कल्चर देखने को मिलेंग।


किंगडम ऑफ ड्रीम्स सुबह 12.30 से लेकर दोपहर 12.00 तक खुला रहता है और लेकिन ये हर सोमवार को बंद रहता है। किंगडम ऑफ ड्रीम्स की एंट्री फीस 600 रुपए है और लेकिन आप पैकेज में लेते हैं तो इसकी कीमत 1099 रुपए है।

इमेजिका थीम पार्क, लोनावला (Imagica Theme Park, Lonavala)

महाराष्ट्र के लोनावाला में इमेजिका थीम पार्क स्थित है। यह मुंबई-पुणें हाईवे पर बना हुआ है। बता दें ये थीम पार्क एंटरटेनमेंट से भरपूर है। यहां हर अलग-अलग वैराइटी के एंटरटेनिंग शोज होते हैं जहां आप खूब एंजॉय कर सकते हैं। आप यहां कई तरह की इंटरस्टिंग एक्टीविटीज को एंजॉय कर सकते हैं।


इस पार्क को तीन ऑप्शन में बांटा गया है। पहला है थीम पार्क, स्नो पार्क और वाटर पार्क, जिसमें लाइव शो, रोलर कोस्टर, वाटर पार्क, थीम्ड मनोरंजन शो आदि शामिल हैं। इमेजिका पार्क सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुलता है। एंट्री फीस है: युवा की टिकट 1299, बच्चो की 1099, वरिष्ठ नागरिक की 699, कॉलेज छात्र की 1149 रुपए की टिकट है।

रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद (Ramoji film City, Hyderabad)

Weekend पर फैमिली या फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए हैदराबाद में स्थित रामोजी फिल्म सिटी एक शानदार जगह है, जिसे 1991 में रामोजी राव द्वारा स्थापित किया गया था। दरअसल अगर आप बॉलीवुड प्रेमी है, तो आपके लिए ये जगह बेस्ट है। यहां आप फिल्म टूर, एडवेंचर स्पोर्ट और टॉय ट्रेन की सवारी को एंजॉय कर सकते हैं। यहां एक खूबसूरत गार्डन भी हैं, जहां आप रंग-बिरंगे फूलों को देख सकते हैं।


जानकारी के लिए आपको बता दें, रामोजी फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियों कॉम्प्लेक्स है, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है। रामोजी फिल्म सिटी में लंदन स्ट्रीट, हॉलीवुड साइनेज, जापानी उद्यान, हवाई अड्डे जैसे कई सेट के साथ शूटिंग करने की जगह हैं। रामोजी फिल्म सिटी की इंट्री टाइम सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक है। रामोजी फिल्म सिटी की एंट्री फीस एडल्ट के लिए 1150 रुपए और बच्चों के लिए 950 रुपए है।

एस्सेल वर्ल्ड, मुंबई (Essel World, Mumbai)

मुंबई का सबसे लोकप्रिय मनोरंजन पार्क एस्सेल वर्ल्ड और वॉटर किंगडम एशिया के सबसे बड़े मनोरंजन पार्क में आता है। 64 एकड़ में फैले हुए एस्सेल वर्ल्ड में सभी उम्र के लोगो यहां एंजॉय करना आते हैं।


एस्सेल वर्ल्ड मुंबई की टाइमिंग सुबह 10.00 बजे से लेकर शाम 7.00 बजे तक की है और शनिवार और रविवार ये सुबह 10.00 बजे से रात 8.00 बजे तक खुलता है। एस्सेल वर्ल्ड मुंबई की एंट्री फीस है, एडल्ट के लिए 1710 रुपए हैं और बच्चों के लिए 1170 रुपए हैं।



Tags:    

Similar News