Chennai Ka Famous Gav: इस गांव को मंदिर मानते हैं लोग, नहीं है जूता और चप्पल पहनने की इजाजत
Chennai Ka Famous Gav Ka Itihas: ये भारत का ऐसा गाँव है जहाँ लोग मंदिर की तरह इसे मानते हैं और जूते चप्पल नहीं पहनते हैं आइये जानते हैं कहाँ है ये गांव और क्या है यहाँ की मान्यतायें।
Chennai Ka Famous Gav Ka Itihas: आस्था एक ऐसा गहरा समंदर हैं जिसके भीतर असंख्य परंपराएं और रीतिरिवाज समाहित रहते हैं। ऐसी ही एक कठोर आस्था का केंद्र बना हुआ है भारत में स्थित एक गांव। जहां पूरे गांव को इतना पवित्र माना जाता है कि किसी को भी एक तिनका बराबर भी गंदगी फैलाने की इजाजत नहीं हैं। स्वच्छता का संदेश देते इस गांव की सबसे अनोखी परंपरा देखने को मिलती है, वो है इस गांव में बच्चे से लेकर बुजुर्ग किसी को भी पैरों में चप्पल, जूता पहनकर चलने की इजाजत नहीं है। लेकिन इसका यह मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि यहां लोग गरीब हैं या उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे अपने लिए जूता चप्पल खरीद सकें। इस गांव में सभी संपन्न लोग रहते हैं। लेकिन गांव के भीतर नंगे पांव ही चलना अच्छा मानते हैं। इसके पीछे एक धार्मिक मान्यता है, जिसके चलते यहां के लोग हमेशा बिना जूते और चप्पल के रहते हैं।