Gorakhpur Old Markets: क्यों इतना प्रसिद्ध है गोरखपुर का पुराना बाज़ार, खरीदारी के लिए जानी जाती है ये मार्केट

Gorakhpur Ka Purana Bazar: उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर गोरखपुर कई मायनों में काफी प्रसिद्ध है। आज हम आपको गोरखपुर के पुराने बाज़ारों के बारे बताने जा रहे हैं जो आज भी उतने ही आकर्षक हैं जितने सालों पहले हुआ करते थे।

Update:2023-08-01 09:03 IST
Gorakhpur Ka Purana Bazar (Image Credit-Social Media)

Gorakhpur Ka Purana Bazar: उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर गोरखपुर कई मायनों में काफी प्रसिद्ध है। ये न सिर्फ एक से बढ़कर एक व्यवसायों के लिए प्रसिद्ध है बल्कि यहाँ के बाजार भी काफी लोकप्रिय रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ साथ यहाँ पर्यटक भी खूब खरीदारी करते नज़र आते हैं। आज हम आपको गोरखपुर के पुराने बाज़ारों के बारे बताने जा रहे हैं जो आज भी उतने ही आकर्षक हैं जितने सालों पहले हुआ करते थे।

गोरखपुर का लोकप्रिय बाज़ार

नया नया सामान खरीदना किसे पसंद नहीं होता वहीँ बात करें गोरखपुर शहर की तो यहाँ का पुराना बाजार लोगों को हमेशा से अपनी ओर आकर्षित करता आया है। आइये जानते हैं गोरखपुर के बाजार की क्या क्या विशेषता है।

गोरखपुर गोलघर मार्केट

गोरखपुर का प्रसिद्ध बाज़ार गोलघर मार्केट है जिसे यहाँ का मुख्य बाज़ार के नाम से भी जाना जाता है, इसे गोरखपुर शहर का दिल भी कहा जाता है, ये बाजार इसलिए भी ज़्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि ये गोरखपुर शहर के सेण्टर पर स्थित है। इस बाजार की दूरी गोरखपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से मात्र आधा किलोमीटर है। साथ ही यहाँ की दुकाने लोगों को काफी आकर्षित करतीं हैं जिसकी वजह है कि यहाँ हर तरह की दुकानें मौजूद हैं जैसे शादी के सामान, सूइटिंग और शर्टिंग, सौंदर्य प्रसाधन, हस्तशिल्प, आभूषण, परिधान, परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स और बिजली के सामान वगैरह। गोलघर मार्केट के भीतर ही भालोटिया मार्केट और शाही मार्केट हैं जो लोगों को काफी पसंद आती है।

इस बाजार ही यहां एक पार्क भी है जो काफी लोकप्रिय है। जिसे इंदिरा बाल विहार पार्क के नाम से जाना जाता है। यहाँ लोग अपने परिवार के साथ घूमना पसंद करते हैं। साथ ही पार्क में ही एक रेस्तरां भी हैं,जहाँ आपको फ़ास्ट फ़ूड से लेकर काफी कुछ खाने पीने को मिल जाता है। इसके साथ ही साथ गोलघर मार्केट में आपको साइबर कैफे, पेट्रोल पंप, आर्चीज़ गैलरी, होटल, शॉपिंग मॉल, बैंक, पेट्रोल पंप, मेडिकल दुकानें और जूस कॉर्नर जैसी कई शॉप्स भी मिल जायेंगीं।


गोरखपुर बक्शीपुर बाजार

गोरखपुर में बख्शीपुर बाज़ार भी काफी फेमस है। लेकिन यहाँ आपको पढ़ाई लिखाई से सम्बंधित सब तरह का सामान मिल जायेगा। यहाँ हर तरह की किताबें, जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, संस्कृत और सभी प्रतिस्पर्धी पुस्तक, पत्रिका और पत्रों का विशाल कलेक्शन यहाँ उपलब्ध है। यहाँ आपको सेकंड हैंड बुक्स भी मिल जाएंगे साथ ही आप अपनी पुरानी बुक बेच भी सकते हैं।

उर्दू बाज़ार/हिन्दी बाज़ार बाज़ार

यहाँ का एक और प्रसिद्ध बाजार है उर्दू बाजार/हिंदी बाजार जो रेती रोड पर स्थित है,यहाँ आपको महिलाओं, पुरुषों और बच्चों से संबंधित सभी सामान मिल जायेगा।


गीता प्रेस मार्केट

ये गोरखपुर का बेहद लोकप्रिय बाजार है जो गीता प्रेस मार्केट के नाम से प्रसिद्ध है। ये मार्किट गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 6 कि.मी और बस स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर स्थित है। ये हर तरह की शॉपिंग के लिए एक परफेक्ट बाजार है। यहाँ आपको बच्चों के कपड़े, महिलाओं के सूट, शर्टिंग, वेडिंग सूट, लहंगा, दुपट्टा, शेरवानी और साड़ियां सभी कुछ मिल जाता है।

इस मार्केट के पास भी एक प्रसिद्ध पार्क है जिसका नाम लाल डिग्गी पार्क है। जो लोग यहाँ शॉपिंग करने आते हैं वो यहाँ काफी समय भी बिताते हैं।


गोरखपुर शाही बाजार

विजय चौराहे के पास गोरखपुर का शाही बाजार स्थित है। ये रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से लगभग 1 किमी दूर है। ये बाजार कई वजहों से काफी लोकप्रिय है। यहाँ आपको खासतौर पर कंप्यूटर, कंप्यूटर एक्सेसरीज, प्रिंटर, कार्टेज, यूपीएस, माउस, कीबोर्ड जैसे कंप्यूटर हार्डवेयर का सामान मिल जायेगा। साथ ही आप यहाँ के साइबर कैफे में नेट सर्फिंग भी आराम से कर सकते हैं।

गोरखपुर भालोटिया मार्केट

भालोटिया मार्केट एक मेडिसिन मार्केट है जहाँ आपको दवा की कई दुकाने मिल जाएंगी। ये मार्केट व्यापारियों, वितरकों और खुदरा विक्रेताओं के साथ-साथ उपभोक्ताओं के लिए है।

गोरखपुर सिटी मॉल

गोरखपुर शहर में कई बड़े मॉल भी हैं जो गोरखपुर में आधुनिकता को जोड़ते हैं। जैसे पार्क रोड पर पीवीआर मल्टीप्लेक्स, बैंक रोड पर क्रॉसिंग के किनारे पर द मॉल, गोलघर बाजार में सिटी मॉल, रेती रोड के पास गरुड़ मॉल।

Tags:    

Similar News