Kumbhkaran Ki Talwar: जानिए कहाँ मिली कुम्भकरण की विशालकाय तलवार, वायरल वीडियो को देख दंग रह जायेंगें आप

Kumbhkaran Ki Talwar: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक विशालकाय तलवार दिखाई जा रही है जिसे लंकापति रावण के भाई कुम्भकरण की बताई जा रही है।

Update:2024-10-29 11:48 IST

Mil Gai Kumbhkaran Ki Talwar (Image Credit-Social Media)

Mil Gai Kumbhkaran KI Talwar: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कहा जा रहा है कि रामायण काल में रावण के छोटे भाई कुंभकरण की तलवार मिल गयी है। लेकिन क्या वाकई ये उस समय की तलवार है, ये कहाँ मिली और आखिर क्या है इसका पूरा सच आइये विस्तार से समझ लेते हैं।

यहाँ मिली कुम्भकरण की विशालकाय तलवार

लंका के राजा रावण के छोटे भाई कुम्भकरण की तलवार मिलने का दावा किया जा रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे ये दावा किया जा रहा है कि रावण के भाई कुम्भकरण की तलवार मिल गयी है। साथ ही वीडियो में आप एक विशालकाय तलवार देख पायेंगें जिसका वर्णन महाकाव्य रामायण में भी मिलता है। आपक वीडियो में तलवार के पास पुरातत्वविदों को खड़ा देखेंगें। वहीँ इस वीडियो को देखकर सभी यही कह रहे हैं कि कुम्भकरण की तलवार मिल गयी है। आइये जानते हैं क्या है इस वीडियो का पूरा सच और आखिर कहाँ का है ये वीडियो।

ये वीडियो श्रीलंका का बताया जा रहा है। जिसमे एक तस्वीर में आपको एक विशाल तलवार जमीन पर रखी हुई नज़र आएगी वहीँ एक में किसी टनल के अंदर का हिस्सा दिख रहा है इसके पास दो लोग प्रोटेक्टिव गियर पहने खड़े आपको नज़र आयेंगें। वहीँ बाकि लोग विशाल तलवार को देखते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीँ तलवार के अनुपात में बहुत छोटा है।

क्या वाकई में ये कुम्भकरण की तलवार है?

इस वीडियो की जाँच की गयी तो पाया गया कि इस वीडियो में दिखाई गयी सभी तस्वीरों में एक लग सी चमक है और आस पास खड़े लोगों के चेहरे भी स्पष्ट नहीं हैं ऐसे में इस तस्वीर को एआई इमेजरी होने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में आपको बता दें कि तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके बनाया मालूम होता है।

ऐसे में ये स्पष्ट हो गया है कि ये वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है और ये वीडियो पूरी तरह से फेक है।

Tags:    

Similar News