Lucknow-Gorakhpur Link Express Way: गोरखपुर से लखनऊ की दूरी हुई कम, अब महज़ 3 घंटे का लगेगा वक़्त

Lucknow-Gorakhpur Link Express Way: लखनऊ से गोरखपुर की दूरी को कम करने और लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए सरकार नए साल में प्रदेशवासियों को तोहफा देने जा रही है।

Update:2024-11-27 18:27 IST

Lucknow-Gorakhpur Link Express Way (Image Credit-Social Media)

Lucknow-Gorakhpur Link Express Way: उत्तर प्रदेश से गोरखपुर का सफर अब महज़ 3 घंटे में पूरा हो जाएगा। जहां ये 5 से 6 घंटे तक का समय लेता था वहीं अब सरकार द्वारा लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है जो कि नए साल में देशवासियों को मिल जाएगा जिससे लखनऊ से गोरखपुर की दूरी घटकर मात्र 3 घंटे में सिमट जाएगी।

तीन घंटे में पहुंच जायेंगे लखनऊ से गोरखपुर

अगर आप भी लखनऊ से गोरखपुर और गोरखपुर से लखनऊ का सफर करते हैं तो अब आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि सरकार अब इन दोनों शहरों की दूरी कम कर देगी। लेकिन इसके लिए प्रदेशवासियों को 2 महीने का और इंतजार करना पड़ेगा दो महीने बाद गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा जो लखनऊ को गोरखपुर से सीधे जोड़ेगा। फिलहाल यहां पर गाड़ियां चलने लगी है। जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस वे के मेन कैरिज वे का काम अभी पूरा हो चुका है ऐसे में अब जल्द ही लखनऊ और गोरखपुर की दूरी चंद किलोमीटर ही रह जाएगी।

आपको बता दें कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे की लंबाई तकरीबन 91 किलोमीटर है ये एक्सप्रेसवे गोरखपुर बायपास एनएच-27 पर जयपुर के पास से शुरू होता है और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आजमगढ़ के सालारपुर पर खत्म होगा, वहीँ कुशीनगर से संतकबीर नगर के बीच फोरलेन पर खजनी के पास के लिए शुरू होगा।

इस एक्सप्रेसवे पर आए खर्च की बात करें तो आपको बता दे कि ये पुल लगभग 91.352 किलोमीटर लंबा है जिसकी कुल लागत 5876.67 करोड़ रूपए है। इस मार्ग से आप गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर और आजमगढ़ सीधे तौर से जुड़ जाएंगे। इस लिंक मार्ग के बनने के बाद गोरखपुर अंबेडकर नगर संत कबीर नगर आजमगढ़ सीधे-सीधे जुड़ जाएंगे। फिलहाल अभी की बात करें तो गोरखपुर से बस्ती अयोध्या के रास्ते फोरलेन के रास्ते में ट्रैफिक की वजह से लोगों का काफी वक्त ज़ाया होता है। 

Tags:    

Similar News