Lucknow Hotel Booking: लखनऊ में बहुत महंगा हुआ होटल रूम, होने वाले वनडे विश्वकप को लेकर दिखने लगा क्रेज

Lucknow Hotel Booking Price Hike: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वनडे विश्व कप के कुल 5 मैच खेले जाने हैं। लेकिन 29 अक्टूबर को होने वाले भारत-इंग्लैंड के बीच मैच को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ने का कयास लगाया जा रहा है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच मैच को लेकर सिर्फ उत्तर प्रदेश के लोग ही नहीं बल्कि पूरे देश, विदेश के लोग एक्साइटेड हैं।

Update:2023-09-04 08:22 IST
Lucknow Hotel Booking Price Hike (Photo-Social Media)

Lucknow Hotel Booking Price Hike: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम बनने के बाद आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने लगे हैं। इससे उत्तर प्रदेश में पर्यटन उद्योग को काफी बढ़ावा मिला। अब इकाना स्टेडियम में 12 अक्टूबर से 3 नवंबर तक वनडे विश्व कप खेला जाने वाला है। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। लोगों का रुझान देखते हुए बड़े होटलों नें अपने किराए में करीब 7 गुना वृद्धि कर दिया है। 29 अक्टूबर को होने वाले भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर लोगों में अधिक उत्साह देखा जा रहा है।

40 हजार से एक लाख हुआ किराया

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वनडे विश्व कप के कुल 5 मैच खेले जाने हैं। लेकिन 29 अक्टूबर को होने वाले भारत-इंग्लैंड के बीच मैच को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ने का कयास लगाया जा रहा है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच मैच को लेकर सिर्फ उत्तर प्रदेश के लोग ही नहीं बल्कि पूरे देश, विदेश के लोग एक्साइटेड हैं। यही कारण है कि ताज, हयात, द सेंट्रम, मैरिएट और रेनेस जैसे लग्जरियस होटलों में अक्टूबर माह में लगभग सभी कमरे बुक हो गए हैं। सामान्य दिनों में लग्जरी होटल में किराया 5 हजार से 10 हजार तक होता है। लेकिन 11 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच में किराया 40 हजार से एक लाख रुपए तक हो गया है।

यानी की लखनऊ के गोमती नगर में स्थित ताज होटल में वर्तमान में जो कमरे करीब 10 हजार में उपलब्ध है, वही अक्टूबर में बुक कराने के लिए 35 हजार रुपए चुकाने पड़ेंगे। जबकि 28 अक्टूबर के लिए एक लाख रुपए की डिमांड है। लेकिन ताज होटल के आधिकारिक वेबसाइट पर 11 से 16 अक्टूबर तक और 28 से 30 अक्टूबर तक कोई कमरा खाली नहीं दिख रहा है। जबकि हयात होटल में 11, 12, 21, 22, 28, 29 और 30 अक्टूबर को सभी कमरे बुक हो चुके हैं।

गोल्फ सिटी के द सेंट्रम होटल में जो कमरे वर्तमान में 5 हजार रुपए में बुक हो जा रहे हैं। 12 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान 18 हजार रुपए में बुक होंगे। मैरिएट होटल का भी यही हालत है। यहां पर 12, 27, 28 और 29 अक्टूबर को सभी कमरे फुल हैं। होटल रेनेसा में जो वर्तमान में जो कमरा 9 हजार रुपए में उपलब्ध है, वही कमरा 11 अक्टूबर को 24 रुपए हो जाएंगे।

श्याम किशनानी जॉइंट सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने Newstrack से बात करते हुए बताया कि बड़े होटलों में मुख्य रूप से 29 अक्टूबर के लिए किराए में बढ़ोतरी हुई है। क्योंकि 24 अक्टूबर को दशहरा है। इसके आसपास कर करीब चार दिनों तक शादियां भी है। जिसके चलते अक्टूबर माह में अधिक कमरे बुक हो गए हैं। मारामारी सिर्फ लग्जरियस होटल के में बढ़े हैं। छोटे होटलों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहां पर कमरा भी सामान्य दर पर उपलब्ध है।

ऐसे बुक करें टिकट

  • लखनऊ में होने वाले वनडे क्रिकेट विश्व कप के लिए टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले बुक माई शो के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर वनडे विश्व कप का पोस्टर दिखेगा उसे पर क्लिक करें।
  • सभी देशों के झंडे दिखेंगे, जिस देश का मैच आपको देखना है, उसपर क्लिक करें।
  • टिकट बुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • टिकटों की संख्या निर्धारित करें। (एक लॉगिन आईडी पर दो से अधिक टिकट नहीं बुक किया जा सकता)।
  • स्टेडियम का चार्ट दिखेगा, जिस स्टेडियम में मैच देखना उसपर क्लिक करें।
  • टिकट श्रेणी का चयन करें।
  • ऑनलाइन पेमेंट करें और इसके बाद बुकिंग कंफर्म पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News