Luknow to Kanpur Vande Bharat Train: लखनऊ से कानपुर तक स्टार्ट हुई मेट्रो, जानिए क्या है मेट्रो रूट
Luknow to Kanpur Vande Bharat Train: इस ट्रेन को स्टार्ट करने के लिए हर तरह की सुरक्षा और सुविधा का पुख्ता इंतेजाम किया जा रहा है।;
Luknow to Kanpur Vande Bharat Train: लखनऊ से कानपुर के बीच हाईस्पीड मेट्रो ट्रेन स्टार्ट होने जा रही है। कुछ ही महीनों बाद राज्य के कई शहरों में यह ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे की लोग अपना सफर और भी आसानी से पूरा सकेंगे। कहा जा रहा है कि इस ट्रेन को स्टार्ट करने के लिए हर तरह की सुरक्षा और सुविधा का पुख्ता इंतेजाम किया जा रहा है। इस ट्रेन को बनाने में कुल 450 से 500 करोड़ रुपये की लागत लगने का अनुमान बताया जा रहा है। ट्रेन ट्रैक की सुरक्षा के लिए किनारों पर बैरिकेडिंग की सुविधा के इंतेजाम किए जा रहे हैं।
लखनऊ में दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो
वंदे भारत से आसाना होगा सफर
सौ किमी. की दूरी वाले इन दो शहरों के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की गई है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा की गई इस घोषणा के बाद से यह मेट्रो कार्य ओर भी तेजी के साथ शुरू किया जा रहा है। राज्य में शुरू होने जा रही इस ट्रेन को अलग-अलग शहरों में अलग-अलग चरणों में शुरू किया जाएगा। वहीं पहले चरण के तहत यह मेट्रो लखनऊ से कानपुर तक चलाई जाएगी। जिसके बाद बाकि शहरों में यह ट्रेन सुविधा शुरू होगी।
ये रहेगा मेट्रो रूट
शुरुआत में भले ही सिर्फ कानपुर से लखनऊ के बीच यह मेट्रो चलाई जा रही है, लेकिन इसके बाद यह ट्रेन लखनऊ से वाराणसी, शाहजहांपुर, रायबरेली, गोरखपुर आदि रूटों पर जाएगी। कहा जा रहा है कि इस काम में भले ही समय लग सकता है, लेकिन जल्द ही यह ट्रेन हर शहर में चल जाएगी।
इस तरह होगा काम
- इस ट्रेन को स्टार्ट करने के लिए कई खास तरह की काम किए जा रहे हैं।
- इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 450 से 500 करोड़ रुपये तक खर्च किया जाएगा।
- यह ट्रेन स्टार्ट करने के लिए लखनऊ-कानपुर के बीच नई रेलवे लाइन बिछाई जाएंगी।
- ट्रेन के रूट स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाने के लिए काम किया जाएगा।
- ट्रैक के किनारे बैरिकेडिंग के साथ सिग्नलिंग सिस्टम होगा।
मेट्रो से होंगे ये फायदे
- वंदे भारत मेट्रो स्टार्ट होने से राज्य में शहरों के बीच दूरियां काफी कम हो जाएंगी।
- नौकरीपेशा लोग और छात्रों के लिए भी आवाजाही में आसानी होगी।
- ट्रेन का किराया भी आम जनता की जेब के हिसाब से निर्धारित होगा।
दिसंबर तक पूरा होगा काम
राज्य में चल रहे वंदे भारत ट्रेन स्टार्ट करने के लिए चल रहा काम दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। ट्रेन के लिए हाई स्पीड ट्रेकिंग ट्रेन टेस्टिंग के लिए टेस्टिंग ट्रैक जोधपुर में बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 220 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से इस ट्रेक पर ट्रेन चलाई जाएगी।