Railway Station Name: रेलवे स्टेशन निभा रहे हैं रिश्तेदारी, यहां पर क्यों बाप, साली और सुअर हुए कुर्बान, आप ही बताइए

Railway Stations Interesting Names: क्या कभी आप रिश्तेदारी वाली रेलवे स्टेशन पर हैं? जीं हां भारत में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन है जिनका नाम सुनकर आप दंग रह जाएंगे।

Report :  Vidushi Mishra
Update:2023-01-16 10:13 IST

रेलवे स्टेशनों के अजीबो-गरीब नाम (फोटो- सोशल मीडिया)

Railway Stations Interesting Names: भारत में बहुत सारी अजीबो-गरीब चीजें हैं जगहें हैं और भी बहुत कुछ है। जिसके बारे में सुनते ही आपको हैरानी तो होती ही है और अजीब भी लगता है। रेलवे स्टेशन पर वैसे तो कई दफा गए हैं आप लोग, लेकिन क्या कभी आप रिश्तेदारी वाली रेलवे स्टेशन पर हैं? जीं हां भारत में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन है जिनका नाम सुनकर आप दंग रह जाएंगे।

रेलवे स्टेशन का अजीबो-गरीब नाम

बीबीनगर रेलवे स्टेशन

(Image Credit- Social Media)

बीबीनगर रेलवे स्टेशन, जोकि तेलंगाना में है। ये स्टेशन दक्षिण-मध्य रेलवे में आने वाले विजयवाड़ा डिवीजन के अंतर्गत आता है। तेलंगाना में ये स्टेशन भुवानीनगर जिले में आता है। वैसे तो इस स्टेशन का नाम बीबी के नाम पर रखा गया है, पर इसका किसी की भी पत्नी से कोई संबंध नहीं है।

साली रेलवे स्टेशन

(Image Credit- Social Media)

जीजा साली के बीच हसीं-मजाक और नौक-झौंक तो रहती है। लेकिन न जाने वो कौन जीजा था, जिसे अपनी साली इतनी प्यारी थी कि स्टेशन का नाम ही साली रेलवे स्टेशन रख दिया गया। ये रेलवे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर जिले में डूडू नाम की जगह पर है। 

सहेली रेलवे स्टेशन

अब साली है तो उसकी सहेली भी तो होगी। जीं हां जरूर है, मध्यप्रदेश में नागपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले इस स्टेशन का नाम पक्की सहेली को याद करते हुए रखा गया है। वैसे तो जल्दबाजी में लोग सिर्फ स्टेशन के आगे का नाम बोलते हैं, लेकिन पुरूष सहेली नाम थोड़ा सोच-समझकर बोलें।

नाना रेलवे स्टेशन

राजस्थान में साली रेलवे स्टेशन के बाद नाना रेलवे स्टेशन भी है। ये स्टेशन सिरोही पिंडवारा में है। यहां अपने वाले यात्रियों के मन में नाना रेलवे स्टेशन को लेकर यही सवाल रहता है कि क्यों रखा गया इस स्टेशन का नाम नाना।

बाप रेलवे स्टेशन

अब जैसी साली, नाना, बीबी तो बाप भी आने चाहिए। बिल्कुल राजस्थान के जोधपुर जिले में साली के साथ ही बाप रेलवे स्टेशन है। इस नाम को भी रखने के पीछे का मकसद किसी को नहीं पता है।

सुअर स्टेशन

सुअर जोकि अंग्रेजी में पिग(Pig) कहा जाता है। इसके नाम का सुअर रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के रामपुर में है। कभी कदार एकदम से इस स्टेशन का नाम लेने पर भी बहुत अजीब लगता है। इस स्टेशन के पास कई बड़े स्टेशन जैसे मुरादाबाद, अमरोहा, और रामपुर रेलवे स्टेशन पड़ते हैं।

कुत्ता रेलवे स्टेशन

कुत्ता रेलवे स्टेशन कर्नाटक की बहुत ही अच्छी जगह कुर्ग में है। यहां पर क्यों रेलवे स्टेशन का नाम कुत्ता रखा गया, नहीं पता। लेकिन आने वाले लोगों को ये वाकई में अजीब लगता है।

बिल्ली रेलवे स्टेशन

बिल्ली रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में है। बिल्ली तो वैसे अपनी मर्जी से कहीं भी आती-जाती रहती हैं, लेकिन इस स्टेशन का नाम बिल्ली क्यों रखा गया, पता नहीं। 

ओढ़निया चाचा रेलवे स्टेशन

भई राजस्थान में तो रिश्तों की अजीब ही लीला है कि रेलवे स्टेशन भी रिश्तेदारी निभा रहे हैं। ये ओढ़निया चाचा रेलवे स्टेशन जोधपुर में है। 

भैंसा रेलवे स्टेशन

तेलंगाना में कुछ कम नहीं हैं अजीबो-गरीब चीजें। अब भैंसा रेलवे स्टेशन। ये स्टेशन निर्मल जिले में है।

काला बकरा रेलवे स्टेशन

(Image Credit- Social Media)

काला बकरा रेलवे स्टेशन पंजाब के जालंधर में है। अब बकरा तक तो सही था, लेकिन काला ही क्यों? पता नहीं। 

लोंडा जंक्शन

लोंडा शब्द लड़कों के लिए बहुत इस्तेमाल किया जाता है। इसी नाम का लोंडा जंक्शन कर्नाटक में है। ये स्टेशन दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली डिवीजन है। लड़कियां इस स्टेशन का नाम लेने में काफी हिचकिचाती है।

दारू स्टेशन

दारू का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में कुछ न कुछ खुराफात सूझने लगती है। लेकिन झारखंड के हाजिरबाग में स्टेशन का नाम दारू स्टेशन है। जिसका शराब से क्या रिश्ता कोई नहीं जानता है।

पनौती रेलवे स्टेशन

पनौती नहीं है बल्कि ये रेलवे स्टेशन का नाम है। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में ये एक छोटा सा गांव है, जहां पर रेलवे स्टेशन है।


Tags:    

Similar News