Body Massage Centres in Varanasi: वाराणसी में मसाज पार्लर, जहां आपको मिलती है एकदम बेस्ट सर्विस

Best Massage Center in Varanasi: वाराणसी में कई सैलून हैं जो आपको अच्छी सर्विस देते हैं, लेकिन अब कई मसाज सेंटर भी खोल दिए गए हैं, जहां से लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जाती है।;

Update:2023-04-09 19:03 IST
Body Massage Centres in Varanasi (Image- Social media)

Best Massage Centers in Varanasi: अपनी ब्यूटी और ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर हर व्यक्ति बेस्ट से बेस्ट सर्विस की मांग रखता है। जिससे न सिर्फ उन्हे फायदा हो बल्कि किसी भी स्कीन प्रॉब्लम से वह बच सकें। वैसे तो वाराणसी में कई सैलून हैं जो आपको अच्छी सर्विस देते हैं, लेकिन अब कई मसाज सेंटर भी खोल दिए गए हैं, जहां से लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जाती है।

बेस्ट हैं वाराणसी के यह स्पा सेंटर (Varanasi Famous Massage Centers Service)

वाराणसी के युनिवर्सल स्पा एंड सैलून की जानकारी (Universal Spa & Saloon in Varanasi)

वाराणसी के पहाड़ियां में स्थित यह स्पा काफी फेमस है, जहां से आप अपने शरीर के आसाम के लिए किसी भी तरह का स्पा करवा सकते हैं। इस सेंटर में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट काफी अच्छे और ब्रांडेड होते हैं। इसके साथ ही आपको यहां पर सैलून की व्यवस्था भी मिल जाती है। यह स्पा सेंटर 24 घंटे खुलता है, जिसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।

पता- 1st Floor, Upper Poshak Garments, Pahariya, Sarnath

फोन न:- 7947280106

वाराणसी के ग्लोबल स्पा एंड सैलून की जानकारी (Global Spa & Salon in Varanasi)

वाराणसी के सिगरा में स्थित यह ग्लोबल स्पा सेंटर रात 9 बजे तक खुलता है, जहां आपको सैलून की सुविधा भी मिल जाती है। यह शहर का जाना माना स्पा सेंटर है, जहां से आपको बॉडी मसाज के साथ-साथ मेकअप और पेडिक्योर की सुविधा भी मिल जाती है। यह एक फैमिली सैलून भी है, जिसमें आपको हर तरह की सुविधा मिल जाती है।

पता- 4 Floor Abc Tower, 4 Floor Abc Tower, Sigra, Varanasi

फोन न:- 9695261110

वाराणसी में द रोयल स्पा सेंटर की जानकारी (The Royal SP@ in Varanasi)

वाराणसी का यह स्पा सेंटर सुबह 10 बजे खुलकर रात 7 बजे तक सर्विस देता है। जहां आपको बॉडी मसाज के लिए काफी अच्छी सुविधा मिल जाती है। यह स्पा सेंटर काफी जाना माना और भरोसेमंद है, जहां जाकर आप अपनी फुल बॉडी मसाजा का आनंद ले सकते हैं। यहां काम करने वाले कर्मी भी काफी अनुभवी है, जो काफी अच्छी सुविधा देते हैं।

पता- D 53/9, Luxa, Varanasi

फोन न- 8858841722

वाराणसी में ब्लू सी एगेन सैलून एंड स्पा की जानकारी (Blue Sea Again Salon and Spa in Varanasi)

वाराणसी के गंगा सागर में स्थित यह सैलून और स्पा सेंटर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक सर्विस देता है। जहां आपको बॉडी मसाज की अच्छी सुविधा मिल जाती है, यह शहर में काफी भरोसेमंद जगह है। जहां इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट भी काफी अच्छे और ब्रांडेड होते हैं। इस जगह पर आपको मेकअप की सुविधा भी मिलती है।

पता- B38/47Ganga Sagar Apartment, Ranipur Road, Mahmoorganj, Varanasi

फोन न:- 7947224030

Tags:    

Similar News