Top Markets in Bareilly: बरेली की बाजार से खरीदना है झुमका-सुरमा, इन फेमस मार्केट जाकर करें खूब खरीदारी

Top Markets in Bareilly:कई बार आपने बॉलीवुड के फिल्मी गानों में बरेली के बाजार के काफी चर्चे सुने होंगे। क्यों न आज फिर बरेली के मशहूर झुमकों से लेकर सुरमें तक बात की जाएं।

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-07-20 13:56 IST

बरेली की बाजार (फोटो- सोशल मीडिया)

Top Markets in Bareilly: उत्तर प्रदेश का आठवां सबसे बड़ा महानगर बरेली जिला रामगंगा नदी के किनारे बसा है। उत्तराखंड राज्य से सटे हुए इस जिले का इतिहास के स्वतंत्रता संग्राम में काफी योगदान रहा है। Soul of the City के नाम से मशहूर इस शहर का अपना ही ऐतिहासिक महत्व है। साथ ही धार्मिक महत्व की बात करें तो बरेली में बहुत से स्थान हैं।

अच्छा वैसे कई बार आपने बॉलीवुड के फिल्मी गानों में बरेली के बाजार के काफी चर्चे सुने होंगे। क्यों न आज फिर बरेली के मशहूर झुमकों से लेकर सुरमें तक बात की जाएं। तो आइए देर किस बात कि है चलते हैं झुमका गिरा रे बरेली के बाजार की सैर करने।

यूपी के फेमस बरेली शहर अपनी गजब की कारीगरी के लिए सबसे ज्यादा मशहूर है। यहां जरी से कारीगरी का हर बारीकी काम होता है। लकड़ी का छोटे से छोटा सामान हो या फिर बड़े से बड़ा फर्नीचर बेहद खूबसूरती से बनाया जाता है। और फिर जब सुरमे का नाम लें, तब तो यहां की तारीफ ही कम पड़ जाएगी। बरेली का सुरमा लेने दूर-दूर से लोग आते हैं। ऐसी खासियत इस बरेली की। 

पंजाबी मार्केट
Punjabi Market

बरेली की पंजाबी मार्केट शहर के बीचों-बीच पड़ती है। यहां पर बच्चों के, लेडीज के, जेंट्स के लिए खूब जबरदस्त खरीदारी कर सकते हैं। इस मार्केट में इंटरनेशनल ब्रांड की दुकानों से लेकर स्ट्रीट खरीदारी करने का मौका मिलता है। इस बाजार में जब शॉपिंग करते-करते आप थक जाएंगे तो खाने की बहुत चटपटी स्वादिष्ट पकवान जरूरी खाइएगा। इनका जायका मार्केट की चमक को कई गुना बढ़ा देता है। यहां पर झुमके और सुरमा लेना बिल्कुल न भूलिएगा।

बारा बाजार
Bara Bazar

बरेली की बारा बाजार भी काफी मशहूर बाजार है। ये दारजी चौक में पास पड़ती है। करीब 6-7 किमी दूर तक फैली इस बाजार में हर दिन खरीदारों की भीड़ लगती है।

पता: 9C83+VCQ, दारजी चौक, साहूकारा, बरेली, उत्तर प्रदेश 243003

Address: 9C83+VCQ, Darzi Chowk, sahukara, Bareilly, Uttar Pradesh 243003

गोल मार्केट
Gol Market (Gola Bazar)

गोल मार्केट बरेली के कैंट एरिया में पड़ती है। स्टेशन के पास होने की वजह से इस बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रहती है।

पता: कैंट, मेन मार्केट, सदर बाजार, सदर कॉलोनी, बरेली, उत्तर प्रदेश 243001

Address: Cantt, Main Market, Sadar Bazar, Sadar Colony, Bareilly, Uttar Pradesh 243001

बरेली बाजार
BAREILLY BAZAAR

बरेली की ये वही बाजार है जिस पर बालीवुड फिल्मी गाना झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में , ये गाना बना है।

पता: 9सी7एच+4एक्सएच, गंगापुर, हजियापुर, उत्तर प्रदेश 243005

Address: 9C7H+4XH, Gangapur, Haziyapur, Uttar Pradesh 243005

अशोक मार्केट
Ashok Market

पता: 9C6F+FJX, बाग अहमद अली, उत्तर प्रदेश 243005

Address: 9C6F+FJX, Bagh Ahmad Ali, Uttar Pradesh 243005

गोपाल मार्केट
GOPAL MARKET

पता: असम टी कंपनी, रेली गोडम, गंगापुर, बरेली, उत्तर प्रदेश 243005

Address: Assam Tea Company, Relly Godam, Gangapur, Bareilly, Uttar Pradesh 243005


Tags:    

Similar News