Travel Delhi to Rajasthan: दिल्ली से राजस्थान जाने की कर रहे हैं तैयारी, जानिए ट्रेन, बस और हवाई यात्रा से जूड़ी जानकारी

Travel Delhi to Rajasthan: देशवासियों में भी राजस्थान घूमने के लिए एक अलग ही उमंग देखी जाती है दिल्ली और एनसीआर के लोग तो ज्यादातर राजस्थान ही घूमने का प्लान करते हैं।

Update: 2023-03-24 15:51 GMT
Travel Delhi to Rajasthan Image- Social media

Travel Delhi to Rajasthan: भारत के सबसे पंसदीदा पर्यटन स्थल के तौर पर जाना जाने वाला राजस्थान में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। देश और विदेश से आने वाले हर पर्यटनों का तांता यहां लगा रहता है। यहां पर लोग आएं भी क्यों न यहां कि सुंदरता, संस्कृति लोगों को अपनी और आकर्षित करती है। यही कारण है कि देशवासियों में भी राजस्थान घूमने के लिए एक अलग ही उमंग देखी जाती है दिल्ली और एनसीआर के लोग तो ज्यादातर राजस्थान ही घूमने का प्लान करते हैं। यदि आप भी राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम आने वाला है। जहां आपको दिल्ली से राजस्थान जाने वाली ट्रेन, बस और हवाई यात्रा की सारी जानकारी मिल सकती है।

दिल्ली से राजस्थान तक ट्रेन

12414 Jat Aii Express

दिल्ली से राजस्थान के लिए जाने वाली यह ट्रेन आपको पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिलती है, जिसके लिए आपको 240 रुपये का टिकट लेना पड़ता है। यह ट्रेन मात्र 5 घंटे 20 मिनट में अपना यह सफर तय कर लेती है।

15014 Ranikhet Exp

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रानीखेत जाने वाली यह ट्रेन साढ़े 5 घंटे में अपना जयपुर तक का सफर पुरा करती है। जिसमें एक आदमी का किराया 210 रुपये रहता है।

25014 Corbet Prk Link

साढ़े पांच घंटे में दिल्ली से जयपुर तक जाने वाली यह ट्रेन आपको पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेनी होती है। इस ट्रेन में एक व्यक्ति की टिकट 210 रुपये रहती है।

12015 Ajmer Shatabdi

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बनकर चलने वाली अजमेर शताब्दी 4 घंटे 35 मिनट में अपना जयपुर तक का सफर पुरा करती है। जिसके लिए आपको 885 रुपये का खर्च करना पड़ता है।

14646 Shalimar Exp

शालिमार एक्सप्रेस ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बनकर चलती है। जो जयपुर तक का सफर 6 घंटे 23 मिनट में पूरा कर लेती है। इस ट्रेन का टिकट मात्र 210 रुपये रहता है।

14321 Be Bhuj Express

पूरे 6 घंटे में दिल्ली से जयपुर तक का सफर पूरा करने वाली यह ट्रेन पूरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बनकर चलती है। जिसमें 210 रुपये का किराया लगता है।

20914 Dee Rjt Express

दिल्ली सराय रोहिला से चलने वाली यह ट्रेन साढ़े 4 घंटे में जयपुर स्टेशन तक पहुंचा देती है। इस सफर के लिए आपको 240 रुपये का खर्च करना होता है।

12916 Ashram Express

आश्रम एक्सप्रेस से भी आपको 240 रुपये का ही खर्च लगता है, यह ट्रेन भी 4 घंटे 30 मिनट में जयपुर तक सफर पूरा करती है। लेकिन यह ट्रेन आपको पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेनी होती है।

20488 Malani Express

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 5 घंटे 10 मिनट में जयपुर तक पहुंचाने वाली इस ट्रेन में हर व्यक्ति का किराया 240 रुपये रहता है

12986 Jp Double Dcker

दिल्ली सराय रोहिला से मिलने वाली इस ट्रेन में आपको 500 रुपये का किराया आता है। जहां 4 घंटे 25 मिनट में आप आपना सफर तय कर सकते हैं।

दिल्ली से राजस्थान तक हवाई यात्रा

SPICEJET

आप हवाई यात्रा का माध्यम से भी दिल्ली से जयपुर तक का सफर तय कर सकते है जिसके लिए स्पाइस जेट की ओर से 2,299 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च तय किया गया है, आप 1 घंटे में दिल्ली से जयपुर तक का सफर पूरा कर सकते हैं।

AIRASIA INDIA

एयर एशिया इंडिया की ओर से जयपुर तक का टिकट 1,598 का होता है, जो आपका सफर 1 घंटे 30 मिनट में पूरा करता है।

ALLIANCE AIR

अलाइंस एयर की ओर से दिल्ली से जयपुर तक सफर तय करने के लिए 2,489 रुपये का टिकट लगता है। जहां आप 1 घंटे 15 मिनट में अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।

INDIGO

इंडिगो विमान से भी आप दिल्ली से जयपुर तक का सफर काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं, जिसमें आपका 2,489 रुपये का खर्च आता है और ढेड़ घंटे में आप अपना सफर पूरा कर लेते हैं।

GO FIRST

गो फर्स्ट एयर प्लेन भी दिल्ली से जयपुर तक की सर्विस देता है, इस यात्रा के दौरान आपको किसी तरह का कोई स्टॉप नहीं मिलता दिल्ली से चलकर आप सीधे जयपुर पहुंचते हैं। इस यात्रा के लिए आपको 2817 रुपये का खर्च करना होता है

AIR INDIA

एयर इंडिया द्वारा दी जा रही इस सर्विस के लिए आपको 7,730 रुपये का खर्च करना होगा। आपकी दिल्ली से जयपुर तक की यात्रा 2 घंटे में पूरी होगी।

दिल्ली से राजस्थान तक बसें

Maharani Travels

यात्रा का समय- 5 घंटे 50 मिनट

बस का किराया- 381 रुपये

Shrinath Solitaire Premium Class

यात्रा का समय- 5 घंटे 30 मिनट

बस का किराया- 399 रुपये

SUPER DELUXE UNIVERSAL

यात्रा का समय- 5 घंटे 32 मिनट

बस का किराया- 399 रुपये

JAY BAJRANG TRAVELS AGENCY

यात्रा का समय- 6 घंटे 25 मिनट

बस का किराया- 399 रुपये

RC Travels

यात्रा का समय- 5 घंटे 31 मिनट

बस का किराया- 400 रुपये

Zingbus

यात्रा का समय- 5 घंटे 45 मिनट

बस का किराया- 427 रुपये

Mahalaxmi Travels

यात्रा का समय- 5 घंटे 50 मिनट

बस का किराया- 469 रुपये

Rahi Travels

यात्रा का समय- 6 घंटे 11 मिनट

बस का किराया- 499 रुपये

Vikas Travels Jaipur

यात्रा का समय- 6 घंटे 14 मिनट

बस का किराया- 549 रुपये

VGO BUS

यात्रा का समय- 5 घंटे 30 मिनट

बस का किराया- 571 रुपये

Tags:    

Similar News