Bharat Gaurav Train: IRCTC की खास पहल, ताजनगरी-अयोध्या-वाराणसी से गंगासागर तक करें यात्रा..विशेष ट्रेन में ये है खास
IRCTC Special Train: इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा आगरा कैंट से भारत गौरव पर्यटक विशेष ट्रेन चलाया जा रहा है, जो कोलकाता गंगा सागर, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या इत्यादि धारमिक स्थलों की सैर कराएगी।
IRCTC Special Train: अगर आप देश तमाम धार्मिक स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं तो आप के लिए खुशखबरी। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा आगरा कैंट से भारत गौरव पर्यटक विशेष ट्रेन चलाया जा रहा है, जो कोलकाता गंगा सागर, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या इत्यादि धारमिक स्थलों की सैर कराएगी।
इन स्थलों से होकर गुजरेगी विशेष ट्रेन
बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगा सागर, काली मंदिर, कोलकाता ,काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी , रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और अयोध्या के अलावा कई स्थानिय मंदिरों से होकर गुजरेगी।
बर्थ की संख्या
श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की सं0 767 है, जिसमें सेकेण्ड एसी की कुल 49 सीटें, थर्ड एसी की कुल 70 सीटें एवं स्लीपर कुल 648 सीटें हैं।
इन स्टेशनों पर रूकेगी
उतरने या चढने के लिए- आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, तथा काशी/बनारस स्टेशनों पर रूकेगी स्पेशल ट्रेन।
यात्रा तिथि
यात्रा दिनांक 25 मई से प्रारंभ होगी 10 दिन बाद 03 जून 2023 की रात्रि 09 बजे समाप्त हो जाएगी।
सुविधायें
इस पैकेज में सेकेण्ड एसी, थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण की सुविधा सम्मिलित है।
पैकेज की लागत
इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में यात्रा करने एवं ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-17008/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू.-15893 /- है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)
स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड एसी क्लास) में यात्रा करने एवं ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-27170 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0-25858 /- है।
कम्फर्ट श्रेणी (सेकेण्ड एसी क्लास) में यात्रा करने एवं ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-35647 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0-34072 /- है।
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से या आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:-
लखनऊ- 8287930908/8287930909/8287930902
कानपुर- 8595924298/ 8287930930
आगरा- 8287930920
ग्वालियर- 8595924299
झांसी- 8595924291/8595924300
मथुरा- 8287931792