ALERT: अक्टूबर में 11 दिन रहेंगे बैंक बंद, परेशानी न हो उसके लिए उठाए गए ये कदम
नई दिल्ली: अक्टूबर का महीना शुरू होते ही त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। अक्टूबर के महीने में ही दशहरा, दीवाली, मुहर्रम सहित कई त्योहार हैं। त्योहारी मौसम के कारण 11 दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। सीधे शब्दों में कहें तो बैंकों में कुल 21 दिन ही काम होगा। इसलिए यदि आपको बैंक के जरूरी काम हों तो उन तारीखों का जरूर ध्यान रखें जिस दिन बैंक बंद रहेंगे। ताकि आप उससे पहले ही अपने सभी जरूरी काम निपटा लें।
हालांकि इतनी अधिक छुट्टियों की वजह से वित्तीय लेन-देन का नुकसान होगा। बैंकों में छुट्टी के चलते सबसे ज्यादा मुश्किल चैक क्लियरेंस को लेकर आ सकती है।
आगे की स्लाइड्स में जानिए कब-कब है बैंक बंद ...
इस दिन बंद रहेंगे बैंक
अक्टूबर के शुरुआती 11 दिनों में ही बैंक 5 दिनों तक बंद रहेंगे। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है हालांकि उस दिन रविवार भी है। 8 अक्टूबर को दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेगा। इसके बाद 9 को रविवार और 10 अक्टूबर को दुर्गा नवमी है। 11 अक्टूबर को दशहरा की छुट्टी है। वहीं 12 अक्टूबर को मुहर्रम की छुट्टी रहेगी। ऐसे में 5 दिनों की लंबी छुट्टी एक साथ है। वहीं शेष छुट्टियां महीने के अंत में 30 और 31 अक्टूबर को रहेगी। महीने के रविवार और चौथा शनिवार को जोड़कर बैंक कुल 11 दिनों के लिए बंद रहेंगे।
अगले स्लाइड में पढ़ें किस वजह से हैं ये छुट्टियां ...
इस तरह भी देख सकते हैं इन 11 छुट्टियों को
-2 अक्टूबर को रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी
-8 अक्टूबर को दूसरा शनिवार
-9 को रविवार
-10 को नवमी और 11 को दशहरा की छुट्टी
-12 अक्टूबर को मुहर्रम की छुट्टी
-16 अक्टूबर को रविवार
-22 और 23 अक्टूबर को चौथा शनिवार और रविवार
-30 और 31 को दीपावली की छुट्टी
महीने के रविवार और चौथा शनिवार को जोड़कर बैंक कुल 11 दिनों के लिए बंद रहेंगे।
अगले स्लाइड में पढ़ें आपके राज्य में हैं कितनी छुट्टियां ...
जानें अलग-अलग राज्यों में कितनी छुट्टियां
राजधानी दिल्ली में छुट्टियां: राजधानी दिल्ली में 2,11,12 और 30 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे।
यूपी में छुट्टियां: यूपी में 2,10,11,12,30 और 31 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे।
पश्चिम बंगाल में छुट्टियां: प.बंगाल में 2,8,9,10,11,12,15 और 29 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे।
कर्नाटक में छुट्टियां: कर्नाटक में 2,10,11,12,15,29 और 31 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी।
आगे जानिए बैंक ने आपकी दिक्कतों को दूर करने के क्या किए हैं उपाय ...
जानिए बैंकों ने क्या उपाय निकाला है आपके लिए
-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के मुताबिक अक्टूबर में होने वालीं छुट्टियों को लेकर बैंकों में खास तैयारी कर ली गई है।
-इन दिनों एटीएम में कैश फ्लो पर असर ना हो, ऐसा सभी बैंकों ने मिलकर तय किया है।
-हालांकि, बैंकिंग सिस्टम ऑनलाइन होने के कारण कारोबार पर ज्यादा असर नहीं देखा जाएगा।
-अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में लगातार 5 छुट्टियों और बैंक बंद होने के चलते कैश निकालने के लिए लोगों को एटीएम पर ही निर्भर रहना होगा।
-छुट्टियों के दौरान एटीएम में कैश फ्लो प्रभावित नहीं हो इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।
-इसी के मद्देनजर कुछ बैंकों ने अपने कैंपस में कैश डिपाजिट मशीन भी लगाईं है।