लखनऊ : पेंटिंग्स तो आपने बहुत देखी होंगी। बनाई भी होंगी। मगर ज़रा इस तस्वीर पर नज़र डालिये। ये किसी फोटोशॉप या फेक एडिटिंग का कमाल नही है बल्कि रियल फेस पेंटिंग है जो किसी शख्स ने काफी मेहनत से बनाई है। ये कोई मामूली पेंटिंग नहीं है। इसकी खूबसूरती और बारीकी ने इसे अवार्ड विनिंग पेंटिंग बना दिया है जो की सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हो रही है।
ऊपर की तस्वीर में आप देख सकते हैं पेंटर ने कितनी खूबसूरती से लड़की के चेहरे पर उसी की नैन-नक्श को हूबहू उतार दिया है।