इलाज कराने आए आसाराम ने नर्स से कहा- तुम खुद मक्खन जैसी, गाल तुम्हारे कश्मीरी सेब

रेप के आरोप में जेल में बंद बीमार आसाराम को चेकअप के लिए दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में लाया गया। जहां हॉस्पिटल में भी आसाराम अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। उन्होंने नाश्ता देने आई नर्स के साथ भी गंदी बातें कर डाली। उनकी इस हरकत को देख नर्स और हॉस्पिटल प्रशासन हैरत में है।;

Update:2016-09-25 17:34 IST

नई दिल्ली: रेप के आरोप में जेल में बंद बीमार आसाराम को चेकअप के लिए दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में लाया गया। जहां हॉस्पिटल में भी आसाराम अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। उन्होंने नाश्ता देने आई नर्स के साथ भी गंदी बातें कर डाली। उनकी इस हरकत को देख नर्स और हॉस्पिटल प्रशासन हैरत में है।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: संतान देने के नाम पर महिलाओं से SEX करने वाला हरई बाबा अरेस्ट

'अभी तो मैं जवान हूं'

-तिहाड़ जेल से मेडिकल जांच के लिए आसाराम को दिल्ली एम्स में लाया गया।

-यहां खड़े होने के लिए उन्हें पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टॉफ का सहारा लेना पड़ रहा था।

-आसाराम ने डॉक्टरों से कहा कि 'अभी तो मैं जवान हूं, मैं सिर्फ बूढ़ा दिखता हूं, लेकिन मैं बूढ़ा हूं नहीं।'

-यह सब तो बस बीमारी की वजह से है।

यह भी पढ़ें ... रेप विक्टिम के पिता का दर्द: आसाराम को मानता था भगवान,आज वही बना शैतान

वीडियोग्राफी करने से रोक रहे थे आसाराम

-आसाराम ने कहा कि आप लोगों ने मेरी इतनी जांचे कर ली हैं अब आप मुझे फिर से पहले जैसा बना दो।

-आसाराम ने कहा कि डॉक्टर साहब मेरा इलाज सही से करो, जिससे मैं जवान दिखूं।

-आसाराम के साथ गए अधिकारियों ने बताया कि आसाराम उन्हें वीडियोग्राफी करने से रोक रहे थे।

यह भी पढ़ें ... आसाराम के पैर छूने की मची होड़, समर्थकों ने बिगाड़ा प्लेन का संतुलन

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लाए गए थे एम्स

-आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट से अपना इलाज आयुर्वेद पद्धति से कराने के लिए जमानत मांगी थी

-कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी और दिल्ली के एम्स में टेस्ट कराकर रिपोर्ट पेश करने को कहा था।

-इसके लिए उन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा एम्स लाया गया था।

यह भी पढ़ें ... आसाराम केस: रेप विक्टिम के पिता ने कहा- UP में हम सेफ नहीं, अब नहीं रहना यहां

आगे की स्लाइड में पढ़िए आसाराम की नर्स से गंदी बात

नर्स से की गंदी बात

-हॉस्पिटल में आए 80 साल के आसाराम कमजोरी और बुढ़ापे की वजह से सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।

-इसलिए आसाराम को डॉक्टर्स ने चेकअप से पहले नाश्ता कराने को कहा था।

-इसपर हॉस्पिटल की एक नर्स उनके लिए ब्रेड और बटर ले आई।

-नर्स को देखते ही आसाराम ने कहा कि इसकी क्या जरुरत है।

'तुम खुद मक्खन जैसी हो, ब्रेड के साथ बटर क्यों लाई और तुम्हारे गाल सेब-टमाटर जैसे लाल हैं।'

-आसाराम की यह बात सुनकर नर्स शरमाकर वहां से चली गई।

-आसाराम की यह हरकतें देख सब हैरत में हैं।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: सपा नेता ने लड़की के साथ किया डांस, मुलायम सिंह के हैं बेहद खास

यह भी पढ़ें ... महिला के साथ बिस्तर पर पकड़ा गया इमाम, VIDEO हुआ वायरल

आगे की स्‍लाइड्स देखें आशाराम की कुछ और तस्‍वीरें...

Tags:    

Similar News