चीन: ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए चीन ने मंगलवार को चिनहुआंगदाओ शहर में बिजली से चलने वाली ट्रांजिट एलिवेटेड बस (TEB) का पहला जमीनी परीक्षण किया। इस एलिवेटेड बस कॉन्सेप्ट में सड़क के दोनों किनारे पर बने लेन पर एलीवेटेड बस चलेगी और उसके नीचे से कई कारें गुजर सकेंगी। बता दें कि दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या और साधन सम्पन्न देश चीन पिछले कई सालों से ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहा है।
यह भी पढ़ें ... चीन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा सी-प्लेन AG600, यह है खासियत
ये है बस की खासियत
-यह बस 72 फीट लंबी, 26 फीट चौड़ी और 15 फीट ऊंची हैं।
-इस बस में सिंगल केबिन है, जिसमें करीब 300 यात्री एक साथ सफर कर सकतें हैं।
-बस के अंदर सीटों के अलावा बीच में खड़े होने के लिए स्टैंडिंग पोल भी लगे होंगे।
-यह बस करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकेगी।
यह भी पढ़ें ... चीन ने बनाई एशिया की सबसे बड़ी डबल ट्रैक वाली सुरंग, ये होंगे फायदे
यह होगा फायदा
-ट्रांजिट एलिवेटेड बस का विकास हाइब्रिड लाइट-रेल ट्रेन और बस की टेक्नोलॉजी को मिलाकर किया गया है।
-बस की डिजाइनिंग इस तरह से की गई है कि इसमें ज्यादा यात्री सफर कर सकें।
-इसके साथ ही बस के नीचे से गुजरने वाली कारों को भी कोई दिक्कत न हो।
-चीनी विशेषज्ञों के अनुसार यह नई टेक्नोलॉजी सब वे स्टेशन बनाने से कम खर्चीली है।
-इससे ट्रैफिक में समय की भी बचत होगी।
-यह बस बिजली से चलेगी जिससे एयर पोल्यूशन भी कम होगा।