पुण्यतिथि स्पेशल: जब संजय ने मां इंदिरा के साथ तोड़ दी थीं बदतमीजी की सभी हदें!

Update:2018-10-31 10:20 IST

नई दिल्ली: देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है। इंदिरा गांधी को भारतीय राजनीति के इतिहास में विशेष योगदान के लिए जाना जाता है। उनकी गिनती देश के एक तेज तर्रार और तुरंत फैसले लेने वाले नेता के तौर पर भी होती है।

उनके जीवन से जुड़े कई यादगार किस्से लोगों के मुंह से आज भी सुनने को मिलते है। उनमें से एक किस्सा ऐसा भी सुनने में आता है कि एक बार संजय गांधी ने इंदिरा गांधी के साथ बदतमीजी की सभी हदें पार कर दी थीं।

उन्होंने किसी बात से नाराज होकर अपनी मां इंदिरा गांधी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बारे में पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार लुईस एम सिमंस ने अपने अख़बार में और वरिष्ठ पत्रकार कूमी कपूर ने अपनी बुक भी लिखा था। तो आइये जानते है क्या है ये पूरा घटनाक्रम:-

द वाशिंगटन पोस्ट में सबसे पहले छपी थी ये खबर

स्क्रॉल की रिपोर्ट की माने तो जब देश के अंदर इमरजेंसी की घोषणा हुई तो पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार लुईस एम सिमंस द वाशिंगटन पोस्ट में बतौर संवाददाता दिल्ली में कार्यरत थे। उस वक्त अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार द वाशिंगटन पोस्ट में उनका एक लेख प्राकशित हुआ।

जिसमें उन्होंने लिखा था कि एक डिनर पार्टी के दौरान संजय गांधी ने अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कई थप्पड़ मारे। स्क्रोलडॉटइन को ईमेल पर दिए एक साक्षात्कार में सिमंस ने ये जानकारी दी थी।

‘द इमरजेंसी: अ पर्सनल हिस्ट्री’ बुक में भी इस घटना का जिक्र

वरिष्ठ पत्रकार कूमी कपूर ने अपनी एक हालिया किताब द इमरजेंसी : अ पर्सनल हिस्ट्री में लिखा है कि यह खबर जंगल में आग की तरह फैली थी। सेंसरशिप की वजह से किसी भारतीय अखबार ने इस खबर पर कुछ नहीं लिखा था। इसे देखते हुए खबर के इस कदर असर से क्या आपको हैरानी हुई थी?

मुझें हैरानी नहीं हुई थी क्योंकि मैं जानता हूं कि भारतीयों को चटखारे लेना खूब पसंद है। इस खबर को दूसरे विदेशी मीडिया समूहों ने भी खूब चलाया। न्यूयॉर्कर मैगजीन ने इस पर प्रतिष्ठित पत्रकार वेद मेहता का एक लेख भी छापा था।

ये भी पढ़ें...इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मनमोहन, सोनिया, राहुल ने श्रद्धांजलि दी

ये भी पढ़ें...आज ही के दिन 1977 में हुई थी इंदिरा गांधी की घर से गिरफ्तारी

ये भी पढ़ें...जानिए इंदिरा गांधी को ‘दुर्गा’ कहने का ‘अटल सत्य’, क्या है सच

 

Similar News