नई दिल्ली : बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) और भारत के 4 आईआईटी एशिया के टॉप 50 यूनिवर्सिटी की सूची में जगह बनाई है।
-क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2016 में आईआईएससी के अलावा मुंबई, दिल्ली, मद्रास और कानपुर स्थित आईआईटी इस लिस्ट में शामिल हैं।
-पिछले साल की तरह ही नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को एशिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ।
-दूसरे पायदान पर यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग है।
-इस रैंकिंग में भारत का प्रदर्शन 17 देशों में पांचवां है।
-350 संस्थाओं में भारत के 23 यूनिवर्सिटी ने स्थान बनाया है।
भारत की यूनिवर्सिटीस की रैंकिंग
-IISC ने सूची में 33वां स्थान हासिल किया।
-IIT मुंबई ने 35वां स्थान प्राप्त किया है।
-IIT दिल्ली 36वें पायदान पर है।
-IIT मद्रास 43वें स्थान पर रहा।
-IIT कानपुर ने 48वां स्थान हासिल किया।
-IIT खड़गपुर को 51वां स्थान मिला।
-IIT रुड़की को 78वां स्थान प्राप्त हुआ।
-IIT गुवाहाटी 94वें स्थान पर रहा।
-दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 66वां स्थान हासिल किया।
-कोलकाता यूनिवर्सिटी को रैंकिंग में 108वां स्थान मिला।
-मुंबई यूनिवर्सिटी 145वें पायदान पर रहा।
-BHU ने हासिल किया 155वां स्थान।