VIDEO : एक विवाह ऐसा भी ! बैंड-बाजा और बुलेट राजा ,कुछ ऐसे हुई दुल्हन की बिदाई

आया रे आया !बुलेट राजा लेकर बैंड -बाजा।शादी वाले घरों में शुरुआत में भले ही बड़ा खुशहनुमा और खिलखिलाता माहौल होता हो मगर दुल्हन की बिदाई तक ख़ुशी में भी गम का माहौल बन जाता है। ऐसे में अक्सर हम दुल्हनों को अपने घरवालों के सीने से लिपटकर रोते हुए ही देखते हैं ,जिसके बाद उसकी बिदाई कर दी जाती है। मगर गोरखपपुर में तो इससे हटके एक फ़िल्मी नज़ारा देखने को मिला। जहां दुल्हन की बिदाई साधारण कार से नहीं बल्कि सजी-धजी बुलेट से हुई।

Update:2016-11-18 17:24 IST

गोरखपुर : आया रे आया !बुलेट राजा लेकर बैंड -बाजा।शादी वाले घरों में शुरुआत में भले ही बड़ा खुशहनुमा और खिलखिलाता माहौल होता हो मगर दुल्हन की बिदाई तक ख़ुशी में भी गम का माहौल बन जाता है। ऐसे में अक्सर हम दुल्हनों को अपने घरवालों के सीने से लिपटकर रोते हुए ही देखते हैं ,जिसके बाद उसकी बिदाई कर दी जाती है। मगर गोरखपपुर में तो इससे हटके एक फ़िल्मी नज़ारा देखने को मिला। जहां दुल्हन की बिदाई साधारण कार से नहीं बल्कि सजी-धजी बुलेट से हुई।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

बड़ी फ़िल्मी है ये बिदाई

-लालडिग्‍गी रोड निवासी गौरव गुप्‍ता की शादी 2-3 महीने पहले देवरिया की अंकिता के साथ तय हुई थी.

-शादी तय होते ही गौरव के मामा ने ठान लिया था की उसकी शादी में कुछ अनोखा ज़रूर करंगे ताकि उसकी शादी को यादगार बना सके।

-तभी गौरव के मामा ने उसकी अनोखी बिदाई कीप्लानिंग की और एक सजी-धजी बुलेट से बिदाई कार्यक्रम करवाया।

-हर आम शादी से हटकर इस शादी में दुल्हन की बिदाई बड़े ही फ़िल्मी अंदाज़ में बुलेट पर सवार होकर हुई।

-इस फ़िल्मी बिदाई को देखने सुबह-सुबह लोगो की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने इसे खूब एन्जॉय किया।

आगे की स्लाइड में देखिए वीडियो ...

Full View

Similar News