एक बजे शादी, तीन बजे तलाक: दूल्हा बोला- पैशन नहीं, पल्सर बाइक दो, फिर देखिए क्या हश्र हुआ

दहेज लोभी एक दूल्हे और उसके भाई को लोगों ने पहले तो जूते की माला पहनाई और गर्दन पर दहेज लोभी का पोस्टर लटका दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने सिर गंजा कर दूल्हे और उसके भाई को बिना दुल्हन के वापस भी भेज दिया।

Update: 2017-04-27 10:57 GMT
एक बजे शादी, तीन बजे तलाक: दूल्हा बोला- पैशन नहीं, पल्सर बाइक दो, फिर देखिए क्या हश्र हुआ

रांची: दहेज लोभी एक दूल्हे और उसके भाई को लोगों ने पहले तो जूते की माला पहनाई और गर्दन पर दहेज लोभी का पोस्टर लटका दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने सिर गंजा कर दूल्हे और उसके भाई को बिना दुल्हन के वापस भी भेज दिया।

अगली स्लाइड में पढ़ें क्या है मामला ?

क्या है मामला ?

-घटना पिठौरिया थाना क्षेत्र के चंदवे गांव की है।

-जहां बुधवार (26 अप्रैल) को रांची के ओरमांझी निवासी ऑटो ड्राइवर मुमताज अंसारी की शादी चंदवे गांव में हो रही थी।

-मुमताज मंगलवार को अपने बड़े भाई इम्तियाज के साथ बारात लेकर पहुंचा था।

-चारों तरफ खुशी का माहौल था। रात में उसकी शादी भी हो गई।

-सुबह दूल्हे ने पैशन प्रो बाइक लेने के बदले पल्सर बाइक की मांग की।

-लड़की पक्ष ने पैशन प्रो बाइक खरीद कर घर में रख ली थी और उसे दूल्हे को सौंपने की तैयारी में थे।

-लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को काफी समझाया पर वो पल्सर बाइक की मांग पर अड़ा रहा।

अगली स्लाइड में पढ़िए रात एक बजे हुई शादी सुबह तीन बजे तलाक

रात एक बजे हुई शादी सुबह तीन बजे तलाक

-मुमताज अंसारी की जिद देख लड़की का सब्र टूट गया।

-उसने दहेज लोभी दूल्हे को अपना जीवन साथी बनाने से इनकार कर दिया।

-रात एक बजे हुआ निकाह सुबह तीन बजे तोड़ दिया गया।

-सुबह तीन बजे काजी को बुलाया और तलाक दे दिया गया।

-नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को जूते की माला पहना दी।

-दूल्हे और उसके भाई का सिर गंजा किया और शादी की तैयारी में खर्च रुपए की मांग कर डाली।

-रुपए लौटाने को तैयार होने पर दूल्हे और उसके भाई को छोड़ दिया गया।

-बुधवार सुबह तलाक के बाद रात में लड़की का निकाह एक दूसरे युवक के साथ कर दिया गया।

Tags:    

Similar News