मोदी के इस सूट ने बनाई गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में जगह, इन्होंने भी बनाया रिकॉर्ड

Update:2017-01-05 18:02 IST

 

लखनऊ : शहर छोटा हो या बड़ा, इंडिया के लोगों ने साबित कर दिया कि कामयाबी किसी की मोहताज नहीं होती। भारत देश ने साल 2016 में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही दिग्गजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने टैलेंट से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई।

आगे की स्लाइड्स में पढें पूरी खबर...

हैदराबाद :(बथुकम्मा )स्टेट फेस्टिवल

-तेलंगाना की सरकार ने पिछले साल (2016 ) फेस्टिवल 'बथुकम्मा' हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में आयोजित करवाया।

-इस इवेंट की ख़ास बात ये थी की इसमें कुल 9,292 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। जो कि आजतक कहीं नहीं हुआ था।

-इस इवेंट के कामयाब होते ही इसका नाम गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2016 में दाखिल हो गया।

अहमदाबाद - दुनिया का सबसे बड़ा लैंप

34 फ़ीट लंबे इस लैंप को गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने अहमदाबाद में नवरात्री सेलिब्रेशन के दौरान प्रज्वलित किया।

-इसको दुनिया का सबसे लंबा लैंप पाया गया.

-स्टेनलेस स्टील से बनी इस लैंप ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए साथ ही गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2016 में भी जगह बनाई।

नई दिल्ली- सबसे महंगा सूट

-इस सूट को भारत का सबसे प्रसिद्ध सूट बोला जाता है।

-इस सूट की ख़ास बात ये है कि इसे इंडिया के पीएम नरेंद्र मोदी ने पहना था।

-साल 2015 में ये उस समय सुर्ख़ियों में आया जब पीएम मोदी के पहने इस सूट की नीलामी में दुनियाभर के बड़े बड़े व्यापारी महंगी से महंगी बोलियां लगा रहे थे।

-आखिरकार ये सूट लालजी भाई पटेल ने 4.31 करोड़ में खरीदा।

- दुनिया का सबसे महंगा नीलाम हुए इस सूट का नाम 2016 में गिनेस बुक ऑफ़ ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2016 में दाखिल हुआ।

इंदौर: सबसे लंबे समय तक बजाया ढोल

-सृष्टि पाटीदार, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक 24 वर्षीय महिला, जिसने मैराथन में 31 घण्टे तक ड्रम बजा कर विश्व गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई।

-ड्रममिंग के दौरान सृष्टि ने 3 ब्रेक लिए।

Similar News