मोटापा नहीं बनेगा आपका दुश्मन, इन हेयर स्टाइल से खुद को बनाएं स्लिम

Update: 2017-10-11 10:47 GMT

जयपुर: हेयरस्टाइल से चेहरे पर बहुत प्रभाव पड़ता है। चेहरा पतला है तो आप उसे मोटा दिखा सकते हैं इसके अलावा हेयर स्टाइल आपको स्लिम लुक भी दे सकता है। अपनी हेवी पर्सेनालिटी को स्लिम लुक देना चाहती हैं तो इन हेयर स्टाइल्स को जरूर ट्राई करें।

यह भी पढ़ें...ALERT: आपके स्टाइल में भी शामिल हैं ये फैशन तो इस खबर को पढ़ें जरूर

बॉब कट की सबसे बड़ी खासियत है कि यह हमेशा चलन में रहता है। गालों की लेंथ तक अगर इस हेयरकट को रखें तो यह भी आपको बिल्कुल स्मिल लुक देगा। खासतौर पर मोटापे की वजह से डबल चिन के लुक को छिपाने में यह काफी हद तक सही है।

यह भी पढ़ें...कुमकुम भाग्य’ में प्रज्ञा की मां सुप्रिया ने सीरियल को लेकर दिया ऐसा स्टेटमेंट

चाइनीज स्टाइल इन दिनों वापस प्रचलन में है जिसमें माथे पर बालों को छोटा रखा जाता है और पीछे से बालों को लंबा या छोटा लुक देते हैं। इस हेयरस्टाइल में भी आपका लुक स्लिम दिखेगा। आप चाहें तो सामने के बालों को साइड लुक भी दे सकती हैं। यह हेयरस्टाइल कालेज गोवर्स और टीनेजर्स के लिए स्लिम दिखने का परफेक्ट स्टाइल है।फ्रेंच हेयरकट इन दिनों काफी चलन में है। इसमें माथे पर बालों को छोटा रखते हैं और इन्हें साइड में सेट करते हैं। यह न सिर्फ आपको स्लिम लुक देगा, बल्कि यह बहुत स्टाइलिश भी दिखेगा।

Tags:    

Similar News