एकता की मिसाल है यह मुस्लिम परिवार, 60 सालों से बना रहा है दशहरा के लिए पुतले
वाराणसी: एक तरफ जहां पूरा देश नवरात्रि के भक्ति में सराबोर है, तो वहीं दूसरी तरफ दशहरे की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। धर्म और संस्कृति की राजधानी काशी को गंगा-जमुनी तहजीब का शहर भी कहा जाता है। गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बुराई पर अच्छाई के पर्व विजयादशमी में देखने को मिलती है।
सभी जानते हैं कि आजकल देश में पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थितियां चल रही हैं। तो वहीं वाराणसी में डीरेका मैदान में रावण का जो पुतला बनता है, उसे एक मुस्लिम परिवार कई पीढ़ियों से बनाता आ रहा है, जो अपने आप में ही एकता की अनूठी मिसाल है।
आगे की स्लाइड में जानिए इस अनोखे मुस्लिम परिवार के बारे में
वाराणसी के डीएलडब्लू में रामलीला कराने वाली विजयादशमी रामलीला समिति की ओर से जलाए जाने वाले पुतले रावण, कुंभकरण और मेघनाथ को मुस्लिम अरशद खां और उनके परिवार के लोग मिलकर बनाते हैं।
आगे की स्लाइड में जानिए कितने सालों से कर रहे यह काम
इनके परिवार में यह काम पिछले 60 सालों से किया जा रहा है। मुस्लिम कारीगर ने बताया कि बड़ी मेहनत और लगन से पूरा परिवार इन पुतलों की सजावट करता है।
आगे की स्लाइड में जानिए क्या है अरशद खां का कहना
एकता की मिसाल बने मरहूम बाबू खां की पीढ़ी दर पीढ़ी डीरेका में होने वाले इस पुतला दहन के लिए रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला बनाने का काम करती आ रही है। अब इसका जिम्मा अपने हाथों में लिया है अरशद खान ने। उन्होंने बताया कि इस बार रावण का पुतला जहां 70 फीट का बनाया जा रहा है, तो वहीं कुंभकरण का 65 और मेघनाथ का 60 फीट का पुतला तैयार किया जा रहा है।
आगे की स्लाइड में जानिए कितने समय में बनाए जाते हैं रावण के पुतले
इन पुतलों को बनाने के लिए पिछले तीन माह से पूरा परिवार लगा हुआ है। यह पूर्वांचल का सबसे बड़ा रावण बनता है, जिसे डीरेका के मैदान में जलाया जाता है।
आगे की स्लाइड में जानिए क्या है इसे बनाने वाले परिवार का कहना
परिवार के सदस्यों का कहना है कि हम सब पूरी श्रद्धा और ख़ुशी के साथ इस कार्य को करते आ रहे हैं।
आगे की स्लाइड में जानिए क्या पूछते हैं लोग इनसे
अरशद के रिश्तेदार और पुतला तैयार करने में उनका सहयोग कर रहे राजू खान कहते हैं कि कोई पूछता है कि मुस्लिम होने के बाद भी तुम सब यह काम करते हो? तो हमारा जवाब होता है कि काशी की गंगा-जमुनी मिसाल को कायम रखना ही हमारा धर्म है।
आगे की स्लाइड में देखिए रावण को बनाते हुए इनके परिवार वालों की तस्वीर