आईआईटी रूड़की के स्कॉलर को गूगल ने दिया एक करोड़ का ऑफर, कौन है करामाती लड़का
लखनऊ: पटना के आदर्श को गूगल ने एक करोड़ 20 लाख के सालाना पैकेज का ऑफर दिया है. आईआईटी रुड़की के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्र आदर्श एक अगस्त से गूगल के जर्मनी ऑफिस से करियर की शुरुआत करेंगे।
कौन है आदर्श
साल 2014 में पटना के बीडी पब्लिक स्कूल से 94 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं करने के बाद उन्हें जेईई एंट्रेंस के रास्ते आईआईटी रूड़की की मैकेनिकल ब्रांच में दाखिला मिला। आदर्श को बारहवीं के मैथ्स और कैमिस्ट्री के पेपर में पूरे 100 अंक मिले थे। आदर्श बताते हैं कि पढ़ाई मुझे ज्यादा पसंद नहीं आयी लेकिन मुझे गणित पहले से ही पसंद था। मैकेनिकल में पढाई के बाद भी मैंने प्रयोग जारी रखे और सॉफ्टवेयर के फिल्ड में आ गया। गूगल ने आदर्श की प्रतिभा को पहचाना और कई ऑनलाइन टेस्ट लिए गए। फिर ऑन स्टेज टेस्ट के बाद उन्हें यह ऑफर मिला है.
टैलंटेट हैं आदर्श
इसी साल अप्रैल में चीन के बीजिंग में हुए प्रोग्रामिंग कॉन्टेस्ट एसीएम-आईसीपीसी प्रतियोगिता में आदर्श ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगता में प्रोग्रामिंग से जुड़े प्रॉबल्म्स के कोड लिखने होते हैं। भारत की आठ टीमों में आदर्श की टीम को दूसरा स्थान मिला था। इससे पहले भी आदर्श कई मौकों पर अपने टैलेंट का परिचय दे चुके हैं। आदर्श की ख्वाहिश है कि वे अपनी पहली सैलरी से भाई के लिए विदेशी ब्रांड की घड़ी खरीदेंगे।