रंग लाई मुहिम, मध्य प्रदेश का जबलपुर बना देश का पहला कैशलेस ट्रांजेक्शन वाला स्टेशन
कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है इन्ही कोशिशों के बीच मध्य प्रदेश का जबलपुर देश का पहला कैशलेस ट्रांजेक्शन वाला स्टेशन बन गया है।;
जबलपुर: कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है इन्ही कोशिशों के बीच मध्य प्रदेश का जबलपुर देश का पहला कैशलेस ट्रांजेक्शन वाला स्टेशन बन गया है। इसे टिकटों की कालाबाजारी पर भी लगाम लगेगी।
फिलहाल 6 मशीनों को इंस्टॉल किया गया है। मुख्य स्टेशन के रिजर्वेशन सेंटर पर 3, मदन महल रिजर्वेशन सेंटर पर 2 और एक मशीन मुख्य स्टेशन के पार्सल ऑफिस में लगाई गई है।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के सीपीआरओ सुरेंद्र यादव के मुताबिक भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशनों पर भी पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों के जरिए जल्द ही रिजर्वेशन शुरु कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें ... अब आपकी डिजिटल पेमेंट से जुड़ी हर समस्या का समाधान करेगा ये हेल्पलाइन नंबर
नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त शुल्क
-अब कैशलेस ट्रांजेक्शन पर यात्रियों को किसी तरह के अतिरिक्त शुल्क का भुगतान भी नहीं करना होगा।
-इसके साथ ही आने वाले दिनों में जनरल टिकट भी पीओएस मशीनों से ली जा सकेंगी।
यह भी पढ़ें ... आने वाले दिनों में रेल यात्रा हो सकती है महंगी, रेलवे सेफ्टी सेस लगाने की तैयारी में
इसलिए लिए गया यह फैसला
-बता दें, फिलहाल डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल केवल ई-टिकट बुक कराने के लिए ही होता था।
-नोटबंदी के बाद से ही सरकार लगातार कैशलैस ट्रांसेक्शन को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है।
-इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर पीओएस मशीनें लगाने का फैसला किया गया था।
यह भी पढ़ें ... बंपर ऑफर: डिजिटल ट्रांजेक्शन पर मिलेगा एक करोड़ रुपए का इनाम, ये है प्लान
कैसे लें टिकट
-रिजर्वेशन काउंटर पर लगी मशीन पर आपको अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को स्वैप करना होगा।
-उसके बाद मशीन में आपको पिन नंब%