जयपुर: नागौर, अजमेर और जयुपर में फैली सांभर झील से नमक ढोकर अलग-अलग शहरों में पहुंचाने वाली इस ट्रेन के इंजन को छोड़कर बाकी सब डिब्बे लकड़ी के बने हैं। इसे देश की पहली और अनूठी सॉल्ट ट्रेन कहे तो कोई अचरज की बात नहीं होगी। यहां पीके, जोधा-अकबर, गुलाल, रामलीला, दिल्ली-6, हाई-वे जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों की शुटिंग हो चुकी है। अब तक देशभर में नमक उत्पादन के लिए अपनी पहचान रखने वाली सांभर झील को अब पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जा रहा है। हिन्दुस्तान साल्ट्स लिमिटेड अब यहां पर पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 5-टूरिज्म प्रोजेक्ट पर काम करने जा रही है। राज्य सरकार ने भी यहां पर पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में कवायद शुरू कर दी है। इससे नागौर जिले के पर्यटन क्षेत्र में इजाफा हो सकेगा। देश के कुल 9 फीसदी नमक उत्पादन क्षेत्र में अब पर्यटक भी करेंगे भ्रमण।
यह पढ़ें....आवाज से चलने वाला टेलीविजन जल्द ही पेश करेगी LG
*हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड की ओर से 5 टूरिज्म प्रोजेक्ट के तहत हैरिटेज टूरिज्म को भी बढ़ाया दिया जाएगा। इसके तहत अब यहां पर कई पुरा संपदाओं को संरक्षित कर इन्हें पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने का प्रयास करेंगे।
* सांभर झील के अलावा आस-पास के ग्रामीण इलाकों को भी पर्यटन से जोड़ने के लिए कार्य किया जाएगा। ताकि पर्यटक यहां के अलावा आस-पास के क्षेत्रों में भी भ्रमण कर सके। इससे स्थानीय लोगों को भी खासा लाभ होगा।
* करीब 90 वर्गमील में फैली इस झील में आज भी पैदल घूमना संभव नहीं है। इसके लिए अब झील क्षेत्र में भ्रमण के लिए भी तैयारी की जा रही है। ताकि देश-दुनिया से आने वाले सैलानियों को झील को करीब से देखने का मौका मिल सके।
यह पढ़ें....OMG: इस लड़के ने बताया ऐश्वर्या राय को अपनी मां, कहा-इस साल दिया था जन्म
*झील क्षेत्र में प्रवासी पक्षियों का भी लंबे समय तक जमावड़ा रहता है। यहां पर लंबे समय तक अपना डेरा डालने वाले इन प्रवासी पक्षियों को निहारने के लिए आस-पास के क्षेत्र से पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते है।
* सैलानियों के भ्रमण के साथ-साथ उनके खान-पान के लिए भी कंपनी ने प्रोजेक्ट तैयार किया है।
* इसके अनुसार नमक स्पा और रिसोर्ट सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की कवायद की है। ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।